मालती मैरी की क्यूटनेस, पापा निक जोनस के ग्रुप 'जोनस ब्रदर्स' को इस नाम से पुकारती हैं प्रियंका चोपड़ा की बेटी

सरोगेसी के जरिए 2022 में बेटी मालती मैरी के माता-पिता प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस बने हैं, जिसके बाद से स्टारकिड फैंस की फेवरेट बनी हुई हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
निक जोनस के ग्रुप जोनस ब्रदर्स को डोनट पुकारती हैं मालती
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा के पति और सिंगर निक जोनस ने हाल ही में अपनी 3 साल की बेटी मालती मैरी चोपड़ा जोनस के बारे में बात की. ईटाइम्स से बात करते हुए उन्होंने बताया कि वह जोनस ब्रदर्स की महानता को समझती हैं कि नहीं. वहीं सिंगर ने शेयर किया कि मालती उनके ग्रुप को जोनस की जगह डोनट ब्रदर्स पुकारती हैं. निक जोनास ने यह भी बताया कि वह उनके भाई जो जोनास को 'गो' कहकर बुलाती हैं. जोनस ब्रदर्स की पॉपुलैरिटी पर बेटी मालती मैरी के रिएक्शन पर बात करते हुए निक जोनस ने कहा,"मेरी बेटी एक जागरूक है. मुझे लगता है कि मैंने उसे एक दिन नया सिंगल सुनाया था. उसने कवर आर्ट देखा और वह बोली, 'ओह, यह अंकल केविन और अंकल गो हैं.' मैंने कहा, 'हां, हम एक बैंड में हैं, इसे जोनास ब्रदर्स कहते हैं.' उसने कहा, 'द डोनट ब्रदर्स'."

पीपल से बात करते हुए निक ने कहा कि वह अपने "सबसे अच्छे सेल्फ" को महसूस कर सकते हैं, लेकिन मालती "मोआना और माउई" खेलना चाहती है. उन्होंने कहा, "मेरे लिए एक पिता होने और इस तरह के काम को बैलेंस करने का सबसे अच्छा हिस् है. और यह शायद ही यह मेरे लिए काम है. यह है कि आप दुनिया के टॉप पर अपने सबसे अच्छे सेल्फ की तरह महसूस कर सकते हैं, और उसे इसकी बिल्कुल भी परवाह नहीं है. वह मेरे साथ मोआना और माउई खेलना चाहती है, और यह मेरे लिए किसी भी चीज से ज्यादा मायने रखता है, उसके साथ बिताया गया समय. और सिर्फ यह फैक्ट कि जब मैं घर पर होता हूं तो मैं सिर्फ पिता होता हूं, इसका बहुत मतलब है."

Advertisement

हाल ही में इंस्टाग्राम पर निक जोनस ने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की थीं, जिसमें उन्होंने मालती मैरी के साथ दिखाया था कि कैसे वह बेटी के साथ समय बिताते हैं. जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि साल 2018 में प्रियंका चोपड़ा से निक जोनस ने शादी की थी. दोनों की हिंदू और क्रिश्चियन वेडिंग हुई थी.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Waqf Bill: Shahnawaz Hussain का मुसलमानों को भरोसा - न मस्जिद छीनी जाएगी, न कब्रिस्तान और न ही मदरसा