बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा इन दिनों भारत अपने मायके आई हुई हैं. प्रियंका चोपड़ा अपने भाई सिद्धार्थ चोपड़ा की शादी अटैंड करने अपने ससुराल लॉस एंजिलस से आई हैं. प्रियंका भारत में बीते कुछ दिनों से हैं और भाई की प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन की तस्वीरें और वीडियो शेयर कर रही हैं. हल्दी और मेहंदी के बाद अब प्रियंका चोपड़ा की भाई की संगीत सेरेमनी की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. बता दें, बीते दिन 'नेशनल जीजू' निक जोनस भी साले की शादी के लिए भारत पहुंचे थे. वहीं, बीती रात संगीत सेरेमनी में निक और प्रियंका ने जमकर एन्जॉय किया. एक तरफ स्टार सिंगर निक ने साले साहब की संगीत सेरेमनी में गाने गाए, तो वहीं दूसरी ओर प्रियंका का 'देसी डांस' देखने को मिला.
संगीत सेरेमनी में छाई प्रियंका-निक की जोड़ी
प्रियंका चोपड़ा और निक ने संगीत सेरेमनी के लिए ब्लू रंग का मैचिंग कॉस्ट्यूम चुना था. प्रियंका ने ब्लू रंग का लहंगा और निक ने बंद गले का कोट पहना था. यह स्टार देसी-विदेशी जोड़ी पार्टी में सबसे अलग फ्लॉन्ट हो रही थी. संगीत सेरेमनी में निक की सिंगिंग परफॉर्मेंस के वीडियो वायरल हो रहे हैं. इसमें वह अपने पिता पॉल केविन जोन के साथ इंग्लिश सॉन्ग गा रहे हैं. वहीं, दूसरे वीडियो में निक जोनस को पॉपुलर सॉन्ग 'मान मेरी जान' गाते देखा जा रहा है. प्रियंका चोपड़ा ने एक नहीं बल्कि कई गानों पर डांस परफॉर्म किया. इसमें 'आजा-आजा दिल निचोड़े', बिना डोर के उड़ती पतंग और अपनी ही फिल्म '7 खून माफ' के सॉन्ग डार्लिंग पर फैमिली के साथ डांस करती दिख रही हैं. वहीं एक वीडियो में निक गाना गा रहे हैं और प्रियंका चोपड़ा पीछे स्टेज पर डांस कर रही है.
होने वाली भाभी संग प्रियंका ने लगाए ठुमके
इतना ही नहीं प्रियंका चोपड़ा ने अपनी होने वाली भाभी नीलम उपाध्याय के साथ भी स्टेज पर सॉन्ग 'बल्ले-बल्ले' पर डांस किया. दूसरी तरफ प्रियंका चोपड़ा के विदेशी सास-ससुर भारतीय संस्कृति में घुलते-मिलते देखे गए. दोनों ने इंडियन ट्रेडिशनल कॉस्ट्यूम पहने थे. वहीं निक के पिता इंडियन मीडिया से भी मिलते देखे गए और उन्होंने मिठाई भी बांटी और बहू प्रियंका की फैमिली की ओर से धन्यवाद कहा. बता दें, प्रियंका चोपड़ा भाई की शादी के बाद साउथ डायरेक्टर एस.एस राजामौली और महेश बाबू की अपकमिंग फिल्म SSMB29 में काम करना शुरू कर देंगी.