प्रियंका चोपड़ा की कजिन मीरा की शादी की तस्वीरें आई सामने, जानें कौन हैं दूल्हे राजा

प्रियंका चोपड़ा की कजिन मीरा चोपड़ा ने अपने इंस्टाग्राम वेडिंग तस्वीरें शेयर की, जो तेजी से वायरल हो रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
मीरा चोपड़ा की शादी की फोटोज आई सामने
नई दिल्ली:

प्रियंका चोपड़ा और परिणीति चोपड़ा के बाद चोपड़ा सिस्टर्स में मैरिड का टैग एक्ट्रेस मीरा चोपड़ा के नाम जुड़ गया है. दरअसल, प्रियंका की कजिन मीरा ने बीते दिन जयपुर में परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में बिजनेसमैन रक्षित केजरीवाल से शादी कर ली है. वहीं फैंस को तोहफा देते हुए एक्ट्रेस ने अपनी वेडिंग तस्वीरों को फैंस के साथ शेयर कर दिया है, जो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. वहीं सेलेब्स और फैंस उन्हें बधाई देते हुए नजर आ रहे हैं. 

नई दुल्हन मीरा चोपड़ा ने अपने इंस्टाग्राम वेडिंग तस्वीरें शेयर की, जिनमें न्यूली मैरिड कपल को कैमरे के सामने खुशी से पोज देते देखा जा सकता है. एक तस्वीर में हम कपल पर फूलों की पंखुड़ियां बरसाते हुए देख सकते हैं. इनमें वरमाला समारोह की कुछ तस्वीरें भी हैं. एक अन्य क्लिक में, मीरा को दिल खोलकर हंसते हुए देखा जा सकता है. इन तस्वीरों के साथ एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, "हमेशा के लिए खुशियां, झगड़े, हंसी, आंसू और जीवन भर की यादें. हर जन्म तुम्हारे साथ." उन्होंने हैशटैग #मेरा जोड़ा भी लिखा. इस पर सेलेब्स की बधाईयों की शुरुआत हो गई है. 

मीरा चोपड़ा के पति रक्षित चोपड़ा की बात करें तो वह बिजनेसमैन और चार्टेड अकाउंटेंट हैं. खबरों के अनुसार, उन्होंने कोलंबिया एजुकेशन यूनिवर्सटी से फाइनेंस और स्ट्रेटजी में एमबीए किया है. साल 2015 में उन्होंने एक कंपनी खोली, जिसके वह को फाउंडर हैं. हालांकि जब इंस्टेंट बॉलीवुड के इंटरव्यू में एक्ट्रेस से पति के बारे में पूछा गया था तो उन्होंने कहा था कि वह लड़के हैं. जबकि उन्होंने रक्षित के बारे में कोई जानकारी नहीं दी थी. 

बता दें, मीरा चोपड़ा सुदेश चोपड़ा की बेटी है, जो कि प्रियंका चोपड़ा के पिता अशोक चोपड़ा के कजिन हैं. वर्कफ्रंट की बात करें तो आखिरी बार वह जी5 की फिल्म सफेद में नजर आईं थीं. इसके पहले वह अजय बहल की सेक्शन 375 में भी नजर आ चुकी हैं.  

Featured Video Of The Day
Nepal Political Crisis: किसके नाम पर मानेंगे नेपाल के युवा? | Nepal Today News | Breaking News