Priyanka Chopra ने पूरी की हॉलीवुड फिल्म 'टेक्स्ट फॉर यू' की शूटिंग, देखें Photos

प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने लंदन में अपनी आगामी हॉलीवुड फिल्म 'टेक्स्ट फॉर यू' (Text For You) की शूटिंग पूरी कर ली है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra)
नई दिल्ली:

प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने लंदन में अपनी आगामी हॉलीवुड फिल्म 'टेक्स्ट फॉर यू' (Text For You) की शूटिंग पूरी कर ली है. जिम स्ट्रॉस निर्देशित यह रोमांटिक फिल्म वर्ष 2016 में जर्मन भाषा में आई सुपरहिट फिल्म 'एसएमएस फर डिच' से प्रभावित है जो सोफी क्रामर की इसी नाम से आए उपन्यास पर आधारित थी. प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीर साझा करते हुए शूटिंग के समाप्त होने की जानकारी दी. इस तस्वीर में वह फिल्म की पटकथा की प्रति लिए हुए दिख रही हैं.

नोरा फतेही ने करीना कपूर के 'फेविकोल से' गाने पर किया जबरदस्त डांस, देखें थ्रोबैक Video

प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने लिखा, "समापन हो गया. पूरी टीम को बधाई और धन्यवाद. आपको फिल्म में देखेंगे." पिछले महीने प्रियंका चोपड़ा ने बताया था कि कोरोना वायरस संबंधी महामारी के बीच होने वाली शूटिंग में रोजाना उनकी और फिल्म निर्माण टीम की कोविड-19 जांच होती है और भौतिक दूरी का अनुपालन किया जाता है.

बॉलीवुड एक्ट्रेस इशा देओल का इंस्टाग्राम एकाउंट हुआ हैक, फैन्स से की यह खास अपील- देखें Tweet

उल्लेखनीय है कि प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) इस समय अपनी फिल्म 'द व्हाइट टाइगर' के रिलीज होने की तैयारी कर रही हैं जिसका निर्देशन रमीन बहरानी ने किया है और यह फिल्म अरविंद अडिगा की इसी नाम से प्रकाशित उपन्यास पर आधारित है. इस फिल्म का 22 जनवरी को नेटफ्लिक्स पर प्रीमियर होना है. इससे पहले प्रियंका चोपड़ा को आखिरी बार फिल्म 'द स्काई इज पिंक' में देखा गया था. जिसमें फरहान अख्तर और जायरा वसीम उनके साथ नजर आए थे. 

Featured Video Of The Day
Parliament Session: संसद परिसर में प्रदर्शन के दौरान किसने किसको धक्का मारा? | Muqabla
Topics mentioned in this article