प्रियंका चोपड़ा ने पति निक जोनस का धूमधूाम से मनाया जन्मदिन, शेयर कीं परिवार के साथ झलकियां

प्रियंका चोपड़ा ने बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक अपने टैलेट से सभी का दिल जीत लिया है. साथ ही में उन्होंने अपने पति निक का भी दिल जीत लिया है.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
प्रियंका चोपड़ा ने पति निक जोनस का धूमधूाम से मनाया जन्मदिन
नई दिल्ली:

प्रियंका चोपड़ा ने बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक अपने टैलेट से सभी का दिल जीत लिया है. साथ ही में उन्होंने अपने पति निक का भी दिल जीत लिया है. जी हां, हाल ही में प्रियंका चोपड़ा ने पति निक के लिए एक बेहद ही खूबसूरत और आलीशान पार्टी का इंतजाम किया है. जहां उनके दोस्त और परिवार भी शामिल हुए थे. प्रियंका ने जन्मदिन की कुछ झलकियां अपने इंस्टा हैंडल पर शेयर की हैं. जिसे देख फैन्स प्रियंका और निक की तारीफ करते थक नहीं रहे हैं. 

बता दें कि निक जोनक का जन्मदिन 16 सितंबर को था, लेकिन प्रियंका ने हाल ही ने निक के जन्मदिन का वीडियो अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है. इस वीडियो में प्रियंका निक के साथ कभी रोमांटिक होती दिखाई दे रही हैं तो कभी उनके साथ खड़ी दिख रही हैं. वहीं जन्मदिन के इस खास मौके पर परिवार साथ ये पार्टी करने का ये इंतजाम निक को बेहद पसंद आया है. वे इस शानदार पार्टी के लिए प्रियंका को बार बार धन्यवाद भी दे रहे हैं. 

Advertisement

इस खूबसूरत वीडियो के शेयर करने के साथ ही वे लिखती हैं- जन्मदिन मुबारक हो मेरे लव, आपके जीवन में हमेशा खुशियां बनी रहें. और आप हमेशा मुस्कुराते रहें. आई लव यू निक, पति के इस जन्मदिन को मैं भूल नहीं पाऊंगी ये सच में काफी यादगार है. परिवार और दोस्तों ने मिलकर खूब खुशियां दीं. इसके साथ ही वे सभी को धन्यवाद भी करती दिखती हैं. बता दें कि इस वीडियो को देख फैन्स के खास रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं.

Advertisement

VIDEO: स्‍'ब्रह्मास्‍त्र' के कलाकार रणबीर, आलिया और निर्देशक अयान मुखर्जी की NDTV से ख़ास बातचीत

Advertisement
Featured Video Of The Day
Trump Vs Zelenskyy: ट्रंप रच रहे ज़ेलेंस्की को हटाने का खेल? | America | Ukraine | NDTV India