बेटी की मर्जी के खिलाफ कुछ भी नहीं करतीं प्रियंका चोपड़ा, वेडिंग एनिवर्सरी पर दिखा सबूत

प्रियंका चोपड़ा ने सोशल मीडिया पर अपनी वेडिंग एनिवर्सरी सेलिब्रेशन की कुछ तस्वीरें शेयर कीं और बताया कि इस दिन को उन्होंने कैसे खास बनाया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
प्रियंका चोपड़ा ने कुछ यूं मनाई शादी की सालगिरह
नई दिल्ली:

‘देसी गर्ल' प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास ने 1 दिसंबर को अपनी शादी की छठी सालगिरह मनाई. इस खास मौके पर ‘देसी गर्ल' ने अपनी लाडली मालती मैरी चोपड़ा के साथ ‘मोआना 2' फिल्म थिएटर में देखी. इसकी झलक उन्होंने सोशल मीडिया पर दिखाई है. शादी की छठी सालगिरह पर मालती के साथ अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर खूबसूरत पोस्ट शेयर कर ‘सिटाडेल' अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने कैप्शन में लिखा, “हमारी सालगिरह पर यह क्या खास तोहफा है. मालती की पसंदीदा ‘मोआना' हमारे दोस्तों और परिवार के साथ देखना खास रहा. ‘मोआना 2' बहुत मजेदार है! शानदार स्क्रीनिंग के लिए डिज्नी और डिज्नी एनिमेशन को धन्यवाद. यहां पर सभी बच्चों ने बेहतरीन समय बिताया. अब सिनेमाघरों में भी. इसके साथ ही प्रियंका ने अपने पति निक जोनस पर पोस्ट टैग किया.

शेयर की गई तस्वीरों में प्रियंका चोपड़ा बेहद ग्लैमरस नजर आ रही हैं. पहली तस्वीर में ‘ग्लोबल स्टार' एक शीशे के पास सेल्फी लेती तो दूसरी तस्वीर में मालती थिएटर में छोटे बच्चों के साथ ‘मोआना' देखती नजर आ रही है. तस्वीर को उनकी दोस्त अनीता चटर्जी ने भी शेयर किया है, जिसमें प्रियंका मालती के साथ निक भी नजर आ रहे हैं.

Advertisement

प्रियंका और निक साल 2018 में 1 और 2 दिसंबर को राजस्थान के जोधपुर उम्मेद भवन पैलेस में शाही अंदाज में शादी की थी. जोड़े ने ईसाई और हिंदू रीति रिवाजों के साथ एक-दूजे का हाथ थामा था. प्रियंका साल 2022 के जनवरी में सरोगेसी के जरिए बेटी की मां बनी थी. कपल ने बेटी का नाम मालती मैरी चोपड़ा जोनस रखा है.

Advertisement

इंडस्ट्री की सफल अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा की झोली में बडे़ प्रोजेक्ट्स हैं. प्रियंका एक्शन-थ्रिलर ‘सिटाडेल' के बाद जल्द ही ‘सिटाडेल 2' में नजर आएंगी. सीरीज में ग्लोबल स्टार के साथ हॉलीवुड अभिनेता रिचर्ड मैडेन भी दिखेंगे. इसके अलावा 'देसी गर्ल' के पास इदरीस एल्बा और जॉन सीना के साथ ‘हेड्स ऑफ स्टेट' और कार्ल अर्बन के साथ ‘द ब्लफ' भी है. प्रियंका की झोली में फरहान अख्तर की अपकमिंग ‘जी ले जरा' भी है जिसमें उनके साथ कैटरीना कैफ और आलिया भट्ट भी लीड रोल में हैं.

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Earthquake BREAKING: तिब्बत में 32 की मौत, भूकंप के झटकों से एक साथ दहले Nepal, Tibet और India |NDTV