3 साल बाद हुई प्रियंका चोपड़ा की घर वापसी, एयरपोर्ट पर हद से ज्यादा खुश दिखीं 'देसी गर्ल'...देखें VIDEO 

हाल ही में प्रियंका चोपड़ा ने 3 साल बाद भारत वापसी को लेकर खुशी जताई थी. इस बीच अब प्रियंका भारत पहुंच चुकी हैं. प्रियंका चोपड़ा का एक वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वे एयरपोर्ट पर दिखाई दे रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
प्रियंका चोपड़ा का वीडियो हुआ वायरल
नई दिल्ली:

हाल ही में प्रियंका चोपड़ा ने 3 साल बाद भारत वापसी को लेकर खुशी जताई थी. इस बीच अब प्रियंका भारत पहुंच चुकी हैं. प्रियंका चोपड़ा का एक वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वे एयरपोर्ट पर दिखाई दे रही हैं. इस वीडियो में प्रियंका बेहद खुश नजर आ रही हैं. वीडियो के सामने आने के बाद लोगों ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं देनी शुरू कर दी हैं. देसी गर्ल के इतने साल बाद घर वापस आने पर उनके फैन्स भी बेहद खुश है. एयरपोर्ट से प्रियंका चोपड़ा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. 

इस वीडियो को विरल भयानी के इंस्टा पेज पर शेयर किया गया है. वीडियो में आप प्रियंका चोपड़ा को नेवी ब्लू कलर के ड्रेस में देख सकते हैं. प्रियंका खुले बाल और कंफर्टेबल कपड़ों में बहुत ही ग्लैमरस नजर आ रही हैं. प्रियंका के इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स भी जमकर रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा है, 'प्रियंका आपको भारत में देखकर बहुत अच्छा लग रहा है'. तो वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा है, 'हर भारतीय को प्रियंका पर गर्व होना चाहिए'. वहीं एक और यूजर लिखते हैं, 'क्वीन आ गई है'. इस तरह के ढेरों कमेंट्स पोस्ट पर आए हैं. 

हाल ही में दिवाली के मौके पर प्रियंका ने निक और बेटी मालती के साथ अपनी कुछ क्यूट तस्वीरें साझा की थीं. दिवाली के इस सेलिब्रेशन में तीनों ऑफ व्हाइट कलर के अटायर में ट्विनिंग करते हुए दिखाई दिए थे. 

ये भी देखें: सारा अली खान पिलेट्स क्‍लास के बाहर हुईं स्‍पॉट, पैपराजी को दिया पोज


 

Featured Video Of The Day
Syed Suhail | Afghanistan Pakistan में फिर जंग, चौकियों पर कब्जा, सब तबाह | Taliban | Taliban Attack