प्रियंका चोपड़ा के गाने पर भाई ने जमकर किया डांस, दोस्तों ने फाड़ दिया दूल्हे का कुर्ता, अपनी धुन में दिखीं मालती

हल्दी सेरेमनी के कई वीडियोज सामने आए. एक वीडियो अब ऐसा भी वायरल हो रहा है, जिसमें दूल्हे के कुर्ते को फाड़ा गया. इतना ही नहीं, प्रियंका के गाने पर सबने खूब डांस भी किया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Siddharth Chopra Haldi Ceremony: प्रियंका चोपड़ा के गानों पर सभी ने जमकर किया डांस
नई दिल्ली:

प्रियंका चोपड़ा इस समय भाई सिद्धार्थ की शादी में बीजी चल रही हैं. बुधवार को प्रियंका के भाई की हल्दी सेरेमनी थी, जिसमें घरवालों को जमकर मस्ती करते हुए देखा गया. हल्दी सेरेमनी के कई वीडियोज सामने आए. एक वीडियो अब ऐसा भी वायरल हो रहा है, जिसमें दूल्हे के कुर्ते को फाड़ा गया. इतना ही नहीं, प्रियंका के गाने पर सबने खूब डांस भी किया. प्रियंका की बेटी मालती भी मामा की शादी में खूब एन्जॉय करती नजर आईं. आपको बता दें कि प्रियंका चोपड़ा सिटाडेल के दूसरे सीजन में दिखाई देंगी. फ़िलहाल वे इन दिनों अपने भाई सिद्धार्थ चोपड़ा कि शादी के लिए इंडिया आई हुई हैं.

फाड़ा दूल्हे का कुर्ता

बुधवार को प्रियंका ने कई तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर कीं. हल्दी सेरेमनी की फोटोज को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, "सिडनी की शादी की शुरुआत सबसे खुशहाल हल्दी समारोह के साथ". इसी के साथ एक वीडियो भी दिखा जिसमें हल्दी के मौके पर दूल्हे का कुर्ते फाड़ दिया गया. प्रियंका ने बेटी मालती के साथ भी कई तस्वीरों को शेयर किया, जिसे लोगों ने खूब प्यार दिया. तस्वीरों में मालती रस्सी पकड़ कर ऊपर चढ़ने की कोशिश करती दिखी.

Advertisement

प्रियंका के गाने पर झूमकर नाचे 

Advertisement

हल्दी सेरेमनी पर सभी ने प्रियंका चोपड़ा के गानों पर जमकर डांस किया. प्रियंका ने पैपराजी को शादी की मिठाई भी दी. हल्दी फंक्शन को अटेंड करने के लिए परिवार और दोस्त इकठ्ठा हुए थे, मन्नारा चोपड़ा को भी उनकी बहन के साथ इस मौके पर स्पॉट किया गया. आपको बता दें कि इससे पहले प्रियंका तेलंगाना के प्रसिद्ध चिलकुर बालाजी मंदिर पहुंची थीं. उन्होंने अपने इस धार्मिक यात्रा की तस्वीरों को भी सोशल मीडिया पर शेयर किया था. इसे शेयर करते हुए उन्होंने लिखा था, "श्री बालाजी के आशीर्वाद से एक नया अध्याय शुरू होता है. हम सभी अपने दिलों में शांति और अपने चारों ओर समृद्धि और खुशहाली पाएं। भगवान की कृपा असीम है".

Advertisement

Featured Video Of The Day
Milkipur By Elections: मिल्कीपुर सीट BJP और Samajwadi Party के लिए क्यों बनी की लड़ाई ?