VIDEO: सोशल मीडिया पर छाया 3  साल बाद भारत आईं प्रियंका चोपड़ा का बॉडीगार्ड, तेवर देख लोग बोले- सुपरस्टार !

प्रियंका चोपड़ा मुंबई में अपना टाइम स्पेंड कर रही हैं. अमेरिका से उनका एक बॉडीगार्ड भी साथ आया है, जिसकी लोग खूब तारीफ कर रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
सोशल मीडिया पर फेमस हुआ प्रियंका चोपड़ा का बॉडीगार्ड
नई दिल्ली:

हाल ही में बॉलीवुड की देसी गर्ल यानी कि प्रियंका चोपड़ा की घर वापसी हुई है. 3 साल बाद प्रियंका भारत आई हैं. 2018 में अमेरिकी सिंगर निक जोनस से शादी के बाद प्रियंका अमेरिका में ही रह रही थीं. प्रियंका जब से भारत आई हैं, लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं. हालांकि प्रियंका से ज्यादा इन दिनों विदेश से आए उनके बॉडीगार्ड चर्चा में बने हुए हैं. प्रियंका के बॉडीगार्ड के तेवर को देख लोग उसे सुपरस्टार तक कहने लगे हैं. गौरतलब है कि फिलहाल एक्ट्रेस मुंबई में अपना टाइम स्पेंड कर रही हैं. अमेरिका से उनका एक बॉडीगार्ड भी साथ आया है, जिसकी लोग खूब तारीफ कर रहे हैं.

हाल ही में एक इवेंट के दौरान जब प्रियंका चोपड़ा मुंबई के ताज होटल पहुंची थीं तो उनके साथ उनका बॉडीगार्ड भी मौजूद था. प्रियंका को देखकर जब फैन्स और पैपराजी एक्साइटेड हो गए और देसी गर्ल के करीब आ गए तो उनके बॉडीगार्ड ने हाथ दिखाकर सभी को रोक लिया. बीते दिनों प्रियंका का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वे ताज होटल के अंदर नजर आ रही थीं. विरल भयानी ने अपने ऑफिशियल इंस्टा पर इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा था, 'प्रियंका चोपड़ा ताज लैंड में नजर आईं'. इस वीडियो में प्रियंका बहुत खूबसूरत लग रही थीं. खास बात यह रही कि सोशल मीडिया यूजर्स ने जितनी तवज्जो प्रियंका को दी, उनते ही लाइमलाइट में उनके बॉडीगार्ड भी रहे.

Advertisement

प्रियंका चोपड़ा के बॉडीगार्ड को देख लोग उसकी तुलना हॉलीवुड स्टार से करने लगे हैं. एक यूजर ने लिखा है, 'प्रियंका का बॉडीगार्ड रायन रेनोल्ड्स जैसा दिख रहा है'. तो वहीं एक अन्य लिखते हैं, 'प्रियंका बॉडीगार्ड भी अमेरिका से लेकर आई हैं'. बता दें, रॉयन रेनोल्ड्स एक मशहूर हॉलीवुड एक्टर हैं, जो डेडपूल के लिए जाने जाते हैं.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Samajwadi Party के MPZiaur Rahman Burke से Sambhal पर सवाल जवाब | UP News | Metro Nation @ 10