Priyanka Chopra Bachelorette: सोफी टर्नर के साथ प्रियंका चोपड़ा
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
प्रियंका चोपड़ा की बैचलरेट पार्टी
जेठानी सोफी समेत पहुंचीं कई दोस्त
2 दिसंबर को हो सकती है प्रियंका-निक की शादी
VIDEO: सलमान और शाहरुख में से किसे नांव से ढकेलेंगे आमिर खान, दिया ऐसा जवाब कि जीत लिया हैंपर
नीक जोनस के बड़े भाई जो जोनस की मंगेतर सोफी टर्नर को कई मौकों पर प्रियंका चोपड़ा के साथ देखा जा चुका है. पीसी की बैचलरेट पार्टी में सोफी शामिल हुईं और दोनों का मस्ती भरा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. इस वीडियो में प्रियंका कहती हैं- "आजकल के जमाने में अपनी सिस्टर-इन-लॉ के लिए ऐसा करना पड़ता है." वीडियो के कैप्शन से साफ है कि उनकी जेठारानी की सेंडल टूट गई, इसी वजह से पीसी ने उन्हें पीठ पर बैठा रखा है. इनकी खास बॉन्डिंग का अंदाजा आप इस वीडियो से लगा सकते हैं.
देखें, Video...
प्रियंका की होने वाली देवरानी सोफी टर्नर के अलावा उनके करीबी दोस्त और एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा ने भी बैचलरेट पार्टी एन्जॉय की. बता दें, परिणीति उनकी छोटी बहन हैं...
देखें तस्वीरें....
प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की तरफ से अब तक शादी की तारीख का एनाउंसमेंट नहीं हुआ है. हालांकि, माना जा रहा है कि जोड़ी दो दिसंबर को जोधपुर में हिंदू परंपरा के अनुसार परिणय सूत्र में बंधेगी. इसके ठीक बाद व्हाइट वेडिंग का आयोजन किया जाएगा. बता दें, निक जोनस प्रियंका से 10 साल छोटे हैं. दोनों का रोका अगस्त में हुआ था.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
Featured Video Of The Day
Operation Sindoor पर India Air Force का बड़ा बयान, कहा- ऑपरेशन अभी जारी है | India-Pakistan Tension