एनिवर्सरी पर प्रियंका चोपड़ा के साथ मस्ती करती दिखीं जेठानी सोफी टर्नर, देखें Photos 

सोफी टर्नर और जो जोनस लॉस वेगस में अपनी शादी की दूसरी सालगिरह मना रहे हैं. पार्टी की कई फोटोज सोफी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra)
नई दिल्ली:

बॉलीवुड से हॉलीवुड तक का सफर तय करने वाली एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) किसी ना किसी वजह से सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. वहीं हाल ही में उनकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर धमाल मचा रही है. इस तस्वीर में वे अपनी जेठानी (Sophie Turner) के साथ मस्ती करती हुई नजर आ रही हैं. इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है. फैंस के साथ ही सेलेब्स भी इस तस्वीर की जमकर तारीफ कर रहे हैं. 

दरअसल सोफी टर्नर (Sophie Turner) और जो जोनस (Joe Jonas) लॉस वेगस में अपनी शादी की दूसरी सालगिरह मना रहे हैं. पार्टी की कई फोटोज सोफी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं. वहीं तस्वीर में देखा जा सकता है कि प्रियंका (Priyanka Chopra)  पार्टी एंजॉय करती नजर आ रही हैं. बता दें कि प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra)  बतौर स्पेशल गेस्ट बनकर वहां पहुंची हैं. इस खूबसूरत तस्वीरों को शेयर करते हुए सोफी ने कैप्शन में लिखा- "हैप्पी टू ईयर्स वेगस वेडिंग एनिवर्सरी" सोफी ने अपने इस स्पेशल डे की एक नहीं बल्कि कई फोटोज शेयर की हैं. फोटो में देखा जा सकता है कि वे अपने पति जो जोनस, फ्रेंड्स और प्रियंका के साथ एंजॉय करती नजर आ रही हैं. 

Advertisement

आपको बता दें कि प्रियंका अपने पति निक जोनस के साथ लंदन में हैं. वहीं भारत में चल रही कोरोना की स्थिति देखते हुए प्रियंका ने लोगों से घर रहने और वैक्सीन लगवाने का आग्रह किया है. उन्होंने हाल ही में फ्रंड रेंजर की शुरुआत की है. एक्ट्रेस (Priyanka Chopra)  के वर्कफ्रंट की बात करें तो वे अब जल्द ही मैट्रिक्स 4 और टेक्स्ट फॉर यू में नजर आएंगी. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maha Kumbh: CM Yogi ने किया हवाई सर्वेक्षण | Chhattisgarh में सुरक्षाबलों ने 8 नक्सलियों को किया ढेर