Priyanka Chopra और Nick Jonas होली मनाने के बाद न्यूयॉर्क के लिए हुए रवाना, हाथ में हाथ डाले यूं आए नजर- देखें Video

प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) और निक जोनास (Nick Jonas) ने भारत में जमकर होली (Holi 2020) खेली और अब अमेरिका के लिए रवाना हो गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) और निक जोनास (Nick Jonas) का एयरपोर्ट से जुड़ा वीडियो हुआ वायरल
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
निक जोनास और प्रियंका चोपड़ा होली के बाद न्यूयॉर्क के लिए हुए रवाना
एयरपोर्ट पर एक-दूसरे का हाथ थामे नजर आए पति पत्नी
प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास का वीडियो हुआ वायरल
नई दिल्‍ली:

बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) और निक जोनास (Nick Jonas) होली (Holi 2020) सेलिब्रेट करने के लिए भारत आए थे और यहां दोनों पति पत्नी ने जमकर होली भी खेली. दोनों की होली से जुड़ी कई फोटो और वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही थीं. लेकिन हाल ही में प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है, जिसमें दोनों एयरपोर्ट पर नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को देखकर यह कहा जा सकता है कि होली सेलिब्रेशन के बाद दोनों पति पत्नी वापस न्यूयॉर्क लौट रहे हैं. 

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दिया कांग्रेस से इस्तीफा तो बॉलीवुड प्रोड्यूसर ने शेयर किया Meme, लिखा- जा सिंधिया जा...

Advertisement

इस वीडियो में निक जोनास (Nick Jonas) कार से उतरते ही प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) के लिए गाड़ी का दरवाजा खोलते हैं. इसके बाद एक्ट्रेस एयरपोर्ट पर उतरती हैं. दोनों एक-दूसरे के हाथ में हाथ डाले आगे बढ़ जाते हैं. लेकिन तभी निक को देख फैंस उनके साथ फोटो क्लिक कराने के लिए कहते हैं, जिसपर निक जोनास रुककर अपने फैंस की ख्वाहिश पूरी कर देते हैं. एयरपोर्ट पर निक जोनास और प्रियंका चोपड़ा का यह अंदाज लोगों को काफी पसंद आ रहा है. बता दें कि प्रियंका चोपड़ा और निक का होली सेलिब्रेशन से जुड़ा एक वीडियो खूब वायरल हो रहा था, जिसमें निक एक्ट्रेस के कुर्ते में हाथ पोंछते नजर आ रहे थे. 

Advertisement

इस बॉलीवुड एक्ट्रेस ने गर्दन पर बनवाया ऐसा टैटू, बार-बार देखा जा रहा है Video

Advertisement

वर्क फ्रंट की बात करें तो प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) आखिरी बार 'द स्काई इज पिंक' में नजर आई थीं. इस फिल्म में उनके साथ एक्टर फरहान अख्तर, एक्ट्रेस जायरा वसीम (Zaira Wasim) और एक्टर रोहित शराफ अहम भूमिका में दिखाई दिए थे. इस फिल्म के जरिए एक्ट्रेस ने बॉलीवुड में करीब 3 साल बाद कदम रखा था. बता दें कि प्रियंका चोपड़ा राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार विजेता हैं, और उन्होंने लगभग 55 से अधिक फिल्मों में काम किया है. प्रियंका चोपड़ा ने अमेरिकी टीवी अभिनय की शुरुआत हिट सीरीज 'क्वांटिको' से की, जो एबीसी पर तीन सीजन के लिए प्रसारित हुई.

Advertisement

...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

Featured Video Of The Day
India Pakistan Ceasefire: जब Pakistan के 93,000 सैनिकों को Indian Army ने चने चबवा दिए थे | 1971 War