ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा इन दिनों भारत में हैं. कहा जा रहा है कि वह निर्देशक एसएस राजामौली ने साउथ सुपरस्टार महेश बाबू के साथ मिलकर अपकमिंग फिल्म SSMB29 में नजर आएंगी, जिसकी शूटिंग के लिए वह हाल ही में हैदराबाद एयरपोर्ट पर स्पॉट हुई थीं. हालांकि इस प्रोजेक्ट के बारे में अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है, लेकिन फिल्म निर्माता एसएस राजामौली अपने लेटेस्ट इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए फैंस को चिढ़ाते हुए नजर आ रहे हैं. हैरानी की बात यह है कि खुद महेश बाबू के अलावा प्रियंका चोपड़ा ने पोस्ट पर रिएक्शन दिया है, जिसके चलते उनके इस फिल्म में होने का हिंट फैंस को मिला है.
शनिवार को एसएस राजामौली ने इंस्टाग्राम पर एक छोटी क्लिप शेयर की, जिसमें एक शेर था और वह अपने हाथ में भारतीय पासपोर्ट पकड़े हुए नजर आ रहे थे. इस झलक में आगे शेर को पिंजरे में बंद दिखाया गया, जो इस बात का संकेत है कि महेश बाबू को कैसे बंद किया गया है क्योंकि वह अपनी फिल्म की शूटिंग में व्यस्त होंगे. कैप्शन में लिखा था, "कैप्चर किया गया."
जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि हाल ही में रिलीज हुई हॉलीवुड फिल्म मुफासा द लायन किंग के तेलुगू वर्जन में लायन के रोल के लिए महेश बाबू ने अपनी आवाज दी है. जबकि हिंदी में शाहरुख खान ने डब किया है.
इसी पोस्ट पर महेश बाबू ने साल 2006 में आई ब्लॉकबस्टर फिल्म पोखिरी का तेलुगू में लिखा, जिसका हिंदी में मतलब है. जब मैं एक बार कमिटमेंट कर देता हूं तो अपने आप की भी नहीं सुनता. वहीं प्रियंका चोपड़ा, जो रिपोर्टस के अनुसार, एसएसएमबी29 की लीड एक्ट्रेस हैं. उन्होंने एसएस राजामौली के पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, आखिरकार.
गौरतलब है कि आरआरआर की जापान स्क्रीनिंग पर एसएस राजामौली ने SSMB29 के बारे में बात करते हुए कहा, "हमने मेरी अगली फिल्म शुरू कर दी है. हमने लेखन पूरा कर लिया है. हम प्री-प्रोडक्शन प्रक्रिया में हैं. हम फिल्म के लिए सभी प्री-विज़ुअलाइज़ेशन कर रहे हैं. लेकिन हमने अभी तक कास्टिंग पूरी नहीं की है. केवल लीड एक्टर तय किया है, जिसका नाम महेश बाबू है. वह एक तेलुगु एक्टर है. ऐसा लगता है कि आप में से कई लोग उसे पहले से ही जानते हैं. वह बहुत सुंदर है और उम्मीद है कि हम फिल्म को थोड़ा जल्दी खत्म कर लेंगे. रिलीज के दौरान, मैं उसे यहां लाऊंगा और मैं आपसे मिलवाऊंगा और यकीन है कि आप भी उन्हें पसंद करेंगे."