इंटरनेशनल स्टार प्रियंका चोपड़ा फिलहाल अपने भाई सिद्धार्थ चोपड़ा की अभिनेत्री नीलम उपाध्याय से शादी के लिए मुंबई में हैं. बुधवार को प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन के हल्दी और मेहंदी फंक्शन मुंबई में हुए. प्रियंका बेटी मालती मैरी और ससुर-सास केविन जोनास सीनियर और डेनिस मिलर-जोनास के साथ इस मौके पर पहुंचीं. प्री-वेडिंग के दौरान प्रियंका का उनका सास ससुर के साथ एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देख लोग देसी गर्ल की तारीफे करते नहीं थक रहे.
जोनास अपनी पत्नी डेनिस और बहू प्रियंका के साथ कार्यक्रम में पहुंचे और इस दौरान कुछ देर के लिए पपराज़ी के लिए पोज दिए. बाद में शाम को जब प्रोग्राम खत्म हुआ, तो चोपड़ा परिवार मीडिया और पपराज़ी को धन्यवाद देने के लिए बाहर आया. जब परिवार की महिलाओं ने उन्हें मिठाइयां बांटीं, तो जोनास भी शामिल हुए और खुद पपराज़ी को मिठाई के डिब्बे दिए.
प्रियंका का लुक
प्री-वेडिंग फंक्शन के दौरान प्रियंका ऑफ व्हाइट कलर की स्ट्रेपलेस गाउन में बार्बी डॉल जैसी खूबसूरत नजर आईं. वहीं ससुर केविन ने कुर्ता पजामा कैरी किया तो सासु मां पिंक कलर की साड़ी में दिखीं. पैपाराजी के लिए पोज करते जोनास फैमिली का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें प्रियंका बड़े ही प्यार से सास-ससुर के साथ बिहेव करती दिख रही हैं.
सासु मां ज्यादा ग्लैमरस
वीडियो पर कमेंट कर लोग प्रियंका की तारीफ करते नहीं थक रहे तो वहीं ढेरों फैंस निक की मां यानी प्रियंका की सास की खूबसूरती की जमकर तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, सासु मां तो प्रियंका से भी अधिक ग्लैमरस हैं. वहीं दूसरे ने लिखा, सास-बहू एक जैसी ही लग रही हैं. वहीं एक अन्य फैन ने लिखा प्रियंका जिस तरह से सास ससुर के साथ बर्ताव कर रही हैं वह सच में तारीफ के काबिल हैं.