मशहूर विलेन के साथ लिव-इन में रहती हैं फैशन की यह एक्ट्रेस, लेटेस्ट PHOTOS देख कर फैंस बोले- जरा भी नहीं बदली

साल 2008 में फैशन से अपनी एक्टिंग करियर की शुरुआत करने वाली मुग्धा फिलहाल बड़े पर्दे पर एक्टिव नहीं है लेकिन करीब 17 साल बाद भी उनकी खूबसूरती हूबहू कायम है. 39 साल की उम्र में भी मुग्धा बला की खूबसूरत लगती हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
अब ऐसी दिखती है प्रियंका चोपड़ा की ये खूबसूरत को स्टार
नई दिल्ली:

मॉडलिंग से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेसेस की लिस्ट काफी लंबी है. इनमें से कई को अपार सफलता मिली तो वहीं कई अच्छी शुरुआत के बावजूद खुद को करियर की ऊंचाई पर ले जाने में कामयाब नहीं हो पाए. मॉडलिंग से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने वाली मुग्धा गोडसे ने अपनी डेब्यू फिल्म 'फैशन' में अदाकारी के लिए खूब तारीफें बटोरी. एक्टिंग टैलेंट के साथ-साथ मुग्धा की खूबसूरती ने फैंस को दीवाना बना दिया. साल 2008 में फैशन से अपनी एक्टिंग करियर की शुरुआत करने वाली मुग्धा फिलहाल बड़े पर्दे पर एक्टिव नहीं है लेकिन करीब 17 साल बाद भी उनकी खूबसूरती हूबहू कायम है. 39 साल की उम्र में भी मुग्धा बला की खूबसूरत लगती हैं.

पेट्रोल पम्प से बड़े पर्दे तक का सफर

मुग्धा गोडसे ने 2002 में मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखा था. साल 2002 में उन्होंने 'ग्लैजरेग्स मेगा मॉडल हंट' का खिताब अपने नाम किया जिसके बाद उन्हें खूब लाइमलाइट मिली. 2004 में मिस फेमिना इंडिया कॉन्टेस्ट में मुग्धा सेमी-फाइनलिस्ट रहीं. इसके बाद 2008 में उन्होंने प्रियंका चोपड़ा की फिल्म 'फैशन' के साथ एक्टिंग की दुनिया में शानदार एंट्री की. फैशन के लिए उन्हें फिल्मफेयर बेस्ट एक्ट्रेस डेब्यू के लिए भी नॉमिनेट किया गया. प्रियंका और कंगना से सजी इस चर्चित फिल्म में मुग्धा के परफॉर्मेंस को काफी सराहा गया. इसके बाद वह जेल, हीरोइन, ऑल द बेस्ट, बेजुबान इश्क और हेल्प जैसी फिल्मों में भी नजर आईं. रिपोर्ट्स की मानें तो शुरुआती दौर में मुग्धा एक पेट्रोल पम्प पर काम करती थीं जिसके लिए उन्हें रोज 100 रुपये मिलता था.
 

14 साल बड़े एक्टर के साथ रिलेशनशिप

मुग्धा गोडसे के लिए करियर के अलावा पर्सनल लाइफ में भी 'फैशन' एक खूबसूरत शुरुआत रही. फिल्म में को-स्टार रहे राहुल देव से उन्हें प्यार हो गया और दोनों की नजदीकियों ने खूब सुर्खियां बटोरी. दोनों लंबे समय से लिव-इन-रिलेशनशिप में हैं. मुग्धा गोडसे और राहुल देव अपने रिलेशनशिप को लेकर काफी ओपन हैं और बॉलीवुड पार्टीज से लेकर इवेंट्स तक में साथ में शिरकत करते हैं. दोनों टीवी रियलिटी शो पावर कपल में भी नजर आए थे.



 

Advertisement

Featured Video Of The Day
Rajasthan News: जयपुर में विधायकों के निलंबन को लेकर कांग्रेस का हल्लाबोल | BREAKING NEWS