प्रिया प्रकाश वारियर से फैन्स ने पूछा 'आपका धर्म क्या है' तो विंक गर्ल से यूं मिला जवाब

प्रिया प्रकाश वारियर कुछ दिन पहले मॉस्को में थीं, और छुट्टियां मनाकर हाल ही में लौटी हैं. उन्होंने हाल ही में फैन्स के साथ एक सेशन किया था, जिसमें उनसे उनके धर्म को लेकर एक सवाल पूछा गया था.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
प्रिया प्रकाश वारियर ने यूं बताया अपना धर्म
नई दिल्ली:

प्रिया प्रकाश वारियर कुछ दिन पहले मॉस्को में थीं, और छुट्टियां मनाकर हाल ही में लौटी हैं. अब एक्ट्रेस मुंबई पहुंच गई हैं और इसकी फोटो और वीडियो भी उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं. प्रिया प्रकाश वारियर ने हाल ही में अपने फैन्स के साथ आस्क मी एनीथिंग सेशन किया था, जिसमें उनसे बहुत ही मजेदार सवाल किए गए. किसी ने विंक गर्ल प्रिया प्रकाश वारियर से उनकी शादी को लेकर सवाल किए तो एक फैन ने उनसे उनके धर्म के बारे में ही पूछ डाला. लेकिन प्रिया प्रकाश वारियर ने उन्हें बहुत ही शानदार तरीके से जवाब दिए.

प्रिया प्रकाश वारियर से फैन ने पूछा उनका धर्म
प्रिया प्रकाश वारियर ने अपने फैन्स के साथ कुछ भी पूछने वाला एक सेशन किया था. इस सेशन में एक फैन ने उनसे पूछा कि आपका धर्म क्या है. इस पर प्रिया प्रकाश ने बहुत ही शानदार जवाब दिया और लिखा, 'भारतीय.' इस तरह उनका यह जवाब बहुत पसंद किया जा रहा है. वहीं एक फैन ने उनसे पूछा था कि आपकी शादी फिक्स हो गई है. इस पर प्रिया प्रकाश वारियर ने जवाब दिया था, 'अभी शादी में काफी टाइम है क्योंकि मैं तो अभी बच्ची हूं.' इस तरह उन्होंने फैन्स को मजेदार जवाब भी दिए. 

प्रिया प्रकाश वारियर यूं बनी सबकी चहेती
प्रिया प्रकाश वारियर 2018 में 18 साल की उम्र में उस समय सोशल मीडिया सेंसेशन बन गई थीं जब उनकी फिल्म 'ओरू अदार लव' का ट्रेलर रिलीज हुआ था. उनके एक आंख के इशारे ने सबका दिल जीत लिया था. प्रिया प्रकाश की आखिरी फिल्म 'चेक' में नजर आईं. चंद्रशेखर येलेती ने इसे डायरेक्ट किया था. फिल्म में उनके साथ नितिन और रकुल प्रीत सिंह ने मुख्य भूमिका अदा की.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Ayodhya बना अभेद्य किला, सुरक्षा के तगड़े इंतजाम, Ram Mandir हमले साजिश से जुड़े 10 बड़े UPDATES