Priya Prakash Varrier New Song: प्रिया प्रकाश वारियर का नया गाना हुआ रिलीज, खूब जमी तेजा सज्जा संग जोड़ी

विंक गर्ल प्रिया प्रकाश वारियर (Priya Prakash Varrier) का नया सॉन्ग 'आनंदम मदिके' (Aanandam Madike) रिलीज हो गया है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
प्रिया प्रकाश वारियर (Priya Prakash Varrier) ने मचाया धमाल
नई दिल्ली:

प्रिया प्रकाश वारियर (Priya Prakash Varrier) का नया सॉन्ग 'आनंदम मदिके' (Aanandam Madike) रिलीज हो गया है. यह गाना प्रिया और तेजा सज्जा की जोड़ी जम रही है. दोनों का यह रोमांटिक गाना रिलीज होने के साथ सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा है. इस म्यूजिक वीडियो को शानदार लोकेशन पर सूट किया गया है. प्रिया प्रकाश वारियर (Priya Prakash Varrier Video) के गाने में सिड श्रीराम और सत्या यामिनी ने अपनी खूबसूरत आवाज दी है, जबकि इसके बोल श्रीमणि ने लिखे हैं.

प्रिया प्रकाश वारियर का नया गाना
प्रिया प्रकाश वारियर (Priya Prakash Varrier) का नया गाना 'आनंदम मदिके' (Aanandam Madike) को 24 जुलाई यानी शुक्रवार को आदित्य म्यूजिक के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. गाने को अभी तक लाखों व्यूज मिल चुके हैं. प्रिया प्रकाश वारियर वैसे भी सोशल मीडिया पर बहुत ही पॉपुलर हैं और इसी कारण उनके वीडियो जल्दी वायरल हो जाते हैं.

प्रिया प्रकाश वारियर की लोकप्रियता
प्रिया प्रकाश वारियर (Priya Prakash Varrier) साल 2019 में उस समय सुर्खियों में नजर आई थीं जब उनकी फिल्म 'ओरू अदार लव' का ट्रेलर रिलीज हुआ था. इसमें प्रिया प्रकाश के आंख के इशारे वाले वीडियो ने धूम मचा दी थी. इसी वजह से वह 2018 में वह गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली हस्ती बन गई थीं. 21 वर्षीय प्रिया प्रकाश वारियर केरल के त्रिसूर की रहने वाली हैं. उनके पिता सेंट्रल एक्साइज डिपार्टमेंट काम करते हैं.

प्रिया प्रकाश वारियर काम के मोर्चे पर
प्रिया प्रकाश वारियर (Priya Prakash Varrier) आखिरी बार फिल्म 'चेक' में नजर आईं. चंद्रशेखर येलेती ने इसे डायरेक्ट किया था. फिल्म में उनके साथ नितिन और रकुल प्रीत सिंह ने मुख्य भूमिका अदा की. प्रिया प्रकाश वारियर की एक्टिंग को सबसे ज्यादा फिल्म 'ओरू अदार लव' में सराहा गया था. हालांकि, वह जल्द ही 'श्रीदेवी बंगलो' और 'लव हैकर्स' के जरिए बॉलीवुड में भी एंट्री करने वाली हैं.

Featured Video Of The Day
Delhi में आयोजित Lehar Art Exhibition में छात्रों द्वारा बनाए गए पेंटिंग्स, फिल्म, मैगजीन की पेशकश