विंक गर्ल यानी प्रिया प्रकाश वारियर (Priya Prakash Varrier) इन दोनों रूस में छुट्टियां बिता रही हैं. एक्ट्रेस वहीं से नए-नए अंदाज वाला वीडियो फैन्स के बीच शेयर कर रही हैं. प्रिया प्रकाश वारियर ने फिर से एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो अलग-अलग लुक में नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस ने जो वीडियो बनाया है वो इस समय ट्रेंड में है. उनसे पहले कई अभिनेत्रियों ने इस पर वीडियो बनाया है. अब प्रिया प्रकाश वारियर (Priya Prakash Varrier Video) ने भी अपने अलग-अलग लुक के कोलाज को वीडियो के माध्यम से पोस्ट किया है.
प्रिया प्रकाश वारियर का नया अंदाज
प्रिया प्रकाश वारियर (Priya Prakash Varrier) के नए अंदाज वाला यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है. वीडियो को एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. अभी तक इसे 87 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है और यह सिलसिला लगातार जारी है. उन्होंने वीडियो के कैप्शन में लिखा है: 'चुम्मा.' प्रिया प्रकाश वारियर के इस वीडियो पर फैन्स के साथ-साथ सेलेब्स भी जमकर रिएक्शन दे रहे हैं.
प्रिया प्रकाश वारियर ऐसे हुईं मशहूर
प्रिया प्रकाश वारियर (Priya Prakash Varrier) साल 2019 में उस समय सुर्खियों में नजर आई थीं जब उनकी फिल्म 'ओरू अदार लव' का ट्रेलर रिलीज हुआ था. इसमें प्रिया प्रकाश के आंख के इशारे वाले वीडियो ने धूम मचा दी थी. इसी वजह से वह 2018 में वह गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली हस्ती बन गई थीं. 21 वर्षीय प्रिया प्रकाश वारियर केरल के त्रिसूर की रहने वाली हैं. उनके पिता सेंट्रल एक्साइज डिपार्टमेंट काम करते हैं.
काम के मोर्चे पर प्रिया प्रकाश वारियर
प्रिया प्रकाश वारियर (Priya Prakash Varrier) उस समय सुर्खियों में आई थीं जब उनकी फिल्म 'ओरू अदार लव' का ट्रेलर रिलीज हुआ था. एक्ट्रेस आखिरी बार फिल्म 'चेक' में नजर आईं. चंद्रशेखर येलेती ने इसे डायरेक्ट किया था. फिल्म में उनके साथ नितिन और रकुल प्रीत सिंह ने मुख्य भूमिका अदा की. प्रिया प्रकाश वारियर की एक्टिंग को सबसे ज्यादा फिल्म 'ओरू अदार लव' में सराहा गया था. हालांकि, वह जल्द ही 'श्रीदेवी बंगलो' और 'लव हैकर्स' के जरिए बॉलीवुड में भी एंट्री करने वाली हैं.