प्रिया प्रकाश वारियर जितनी एक्टिव सिनेमा की दुनिया में हैं, उतना ही वह सोशल मीडया पर भी नजर आती हैं. प्रिया प्रकाश वारियर हाल ही में रूस से लौटी हैं जहां उन्होंने दोस्तों के साथ इंजॉय किया और अपनी आने वाली फिल्म की शूटिंग को भी अंजाम दिया. लेकिन हाल ही में प्रिया प्रकाश वारियर की दोस्त और स्टाइलिस्ट गायु ने उनका लेटेस्ट फोटोशूट शेयर किया है. इस फोटोशूट में प्रिया प्रकाश डार्क लाइट्स के बीच तस्वीरें खिंचवा रही हैं और अल्ट्रा ग्लैम अंदाज में हैं. इस तरह उनके इस फोटोशूट को फैन्स पसंद कर रहे हैं और कमेंट्स भी कर रहे हैं.
हाल ही में क्राइम-थ्रिलर फिल्म 'लव हैकर्स' को रूस में शूट किया गया. फिल्म में प्रिया प्रकाश वारियर लीड रोल में हैं. यह साइबर क्राइम से संबंधित फिल्म है. प्रिया प्रकाश वारियर इस फिल्म में साइबर क्रिमिनल्स का शिकार बन जाती हैं, और फिर वह उनसे जूझती हैं. इस तरह प्रिया प्रकाश के फैन्स को उनका एक अलग अंदाज फिल्म में देखने को मिलेगा.
प्रिया प्रकाश वारियर 2018 में 18 साल की उम्र में उस समय सोशल मीडिया सेंसेशन बन गई थीं जब उनकी फिल्म 'ओरू अदार लव' का ट्रेलर रिलीज हुआ था. प्रिया के एक आंख के इशारे ने सबका दिल जीत लिया था. प्रिया प्रकाश हाल ही में 'चेक' फिल्म में नजर आई थीं. चंद्रशेखर येलेती ने इसे डायरेक्ट किया था. फिल्म में उनके साथ नितिन और रकुल प्रीत सिंह ने मुख्य भूमिका अदा की.