Priya Prakash Varrier: कोई आंखों का एक हल्का-सा इशारा करे और लोग उसके दीवाने हो जाएं. ये करिश्मा अगर कोई करके दिखा पाया है अब तक, तो वो हैं सिर्फ प्रिया प्रकाश वारियर. जो विंक गर्ल के नाम से ही मशहूर हो गई हैं. आपको याद ही होगा, कुछ साल पहले उनकी फिल्म का एक सीन वायरल हुआ था जिसमें वो आंख मारते हुए गन चलाने का एक्शन कर रही थीं. वहीं से प्रिया प्रकाश वारियर न सिर्फ साउथ इंडियन सिनेमा बल्कि हिंदी फिल्म लवर्स की भी फेवरेट बन गई थीं. उस वीडियो को वायरल हुए तो कुछ साल गुजर चुके हैं. अब उनकी कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिनके साथ वो अपनी मोहब्बत का भी इजहार कर रही हैं.
कौन है प्रिया प्रकाश वारियर का प्यार?
प्रिया प्रकाश वारियर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर कुछ फोटो शेयर की हैं. इन फोटो में वो लंदन की खूबसूरत गलियों की सैर करती नजर आ रही हैं. ओवर कोट और हाई बूट्स को कैरी करते हुए उन्होंने बालों को पीछे की तरफ टाइट बांधा हुआ है. इस अंदाज में वो बेहद स्टाइलिश लग रही हैं. प्रिया प्रकाश वारियर ने लंदन की सैर की कुल पांच तस्वीरें शेयर की हैं. इसके साथ जो कैप्शन लिखा है, उसमें अपने प्यार का भी इजहार किया है. लेकिन आप ज्यादा एक्साइटेड मत होइए. क्योंकि प्रिया प्रकाश वारियर ने किसी शख्स से इजहार ए मोहब्बत नहीं किया है. बल्कि उनका ये प्यार तो लंदन है. जिसके लिए उन्होंने लिखा है लव लंदन.
प्रिया प्रकाश वारियर की फोटो
प्रिया प्रकाश वारियर की इस पोस्ट पर यूजर्स उन्हें ढेर सारा प्यार दे रहे हैं. एक यूजर ने तो उनके विंक मोमेंट का जिफ बनाकर भी शेयर किया है. एक यूजर ने लिखा कि आप जान लीजिए मेरे लिए आप सबसे सुंदर हैं. कुछ यूजर्स ने हार्ट इमोजी और फायर यानी आग का इमोजी बनाकर भी कमेंट किए हैं. एक ही घंटे में उनकी इस खूबसूरत तस्वीरों को 31 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके थे.