प्रिया प्रकाश वारियर को सोशल मीडिया पर एक बड़ी संख्या में लोग फॉलो करते हैं और उनके हर एक पोस्ट पर जमकर प्यार लुटाते हैं. कोरोना की तीसरी लहर आ गई है. लोग अपने-अपने घरों में एक बार फिर कैद होने को मजबूर हो गए हैं. ऐसे में ये विंक गर्ल यानी प्रिया प्रकाश वारियर अपने घूमने का वीडियो अपलोड कर रही हैं. जी हां, प्रिया ने अपने सोशल मीडिया पर जो लेटेस्ट वीडियो शेयर किया है, उसमें उन्हें वेकेशन एन्जॉय करते हुए देखा जा सकता है.
प्रिया प्रकाश वारियर ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है, जिसमें उन्हें फ्लोरल प्रिंट की शर्ट और व्लैक जींस पहने हुए देखा जा सकता है. वीडियो में प्रिया कभी फूलों का मजा लेती दिख रही हैं तो कभी नदी किनारे अपनी खूबसूरत अदाएं दिखा रही हैं. वीडियो के बैकग्राउंड में एक अंग्रेजी गाना ‘द गुड पार्ट' चल रहा है. प्रिया की इस पोस्ट पर लोग अलग-अलग रिएक्शन दे रहे हैं. वीडियो को कुछ ही देर में 32 हजार से भी ज्यादा लाइक्स आ गए हैं.
इस वीडियो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने इसके कैप्शन में लिखा है, ‘मैं अच्छे पार्ट में चली गई'. गौरतलब है कि कल भी प्रिया का एक इंस्टा स्टोरी पोस्ट खूब वायरल हुआ था, जिसमें उन्होंने अपने पासपोर्ट की फोटो शेयर कर लिखा था कि- बताओ मैं कहां जा रही हूं. बता दें, प्रिया प्रकाश ने इस वीडियो को शेयर करते हुए ‘श्रीलंका' हैशटैग का इस्तेमाल किया है, जिससे यही लग रहा है कि वे इस समय श्रीलंका में हैं.