Priya Prakash Varrier Video: रोमांटिक अंदाज में मॉनसून को इंज्वॉय करती दिखीं प्रिया प्रकाश वारियर, विंक गर्ल का वीडियो वायरल

प्रिया प्रकाश वारियर (Priya Prakash Varrier) का यह लेटेस्ट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
प्रिया प्रकाश वारियर (Priya Prakash Varrier) का लेटेस्ट वीडियो वायरल
नई दिल्ली:

प्रिया प्रकाश वारियर (Priya Prakash Varrier) की फैन फॉलोइंग सोशल मीडिया पर काफी तगड़ी हो चुकी है. नतीजा यह होता है कि उनके पोस्ट तुरंत वायरल हो जाते हैं. उनके लेटेस्ट वीडियो को लेकर भी ऐसा ही हाल देखने को मिल रहा है. प्रिया प्रकाश वारियर (Priya Prakash Varrier) नए वीडियो में विजाग के बीच पर मॉनसून को इंज्वॉय करती दिख रही हैं. इस दौरान प्रिया प्रकाश वारियर (Priya Prakash Varrier Video) का रोमांटिक अंदाज फैन्स को देखने को मिल रहा है.

प्रिया प्रकाश वारियर का लेटेस्ट वीडियो
प्रिया प्रकाश वारियर (Priya Prakash Varrier) ने इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. वीडियो में वो ब्लू और रेड कलर के मैचिंग सूट सलवार में नजर आ रही हैं. प्रिया प्रकाश वारियर ने इस दौरान मॉनसून का पूरी तरह से लुत्फ उठाया. वीडियो को शेयर कर उन्होंने लिखा है: "अनु! तुम हमेशा मेरे साथ रहोगी. इश्क नॉट ए लव स्टोरी आपके नजदीकी सिनेमाघरो में है." इश्क प्रिया प्रकाश वारियर की नई फिल्म का नाम है, जो दर्शकों के दिलों को जीत रही है. वीडियो को 70 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है.

Advertisement

प्रिया प्रकाश वारियर कैसे हुईं मशहूर
प्रिया प्रकाश वारियर (Priya Prakash Varrier) साल 2019 में उस समय सुर्खियों में नजर आई थीं जब उनकी फिल्म 'ओरू अदार लव' का ट्रेलर रिलीज हुआ था. इसमें प्रिया प्रकाश के आंख के इशारे वाले वीडियो ने धूम मचा दी थी. इसी वजह से वह 2018 में वह गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली हस्ती बन गई थीं. 21 वर्षीय प्रिया प्रकाश वारियर केरल के त्रिसूर की रहने वाली हैं. उनके पिता सेंट्रल एक्साइज डिपार्टमेंट काम करते हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Elections: Shifa Ur Rehman की पत्नी Noorin Fatima जेल में बंद पति के लिए मांग रहीं वोट | AIMIM