Priya Prakash Varrier Dance: प्रिया प्रकाश वारियर ने दोस्तों संग रूस की सड़कों पर किया डांस, देखें विंक गर्ल का Video

प्रिया प्रकाश वारियर (Priya Prakash Varrier) का यह लेटेस्ट डांस वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
प्रिया प्रकाश वारियर (Priya Prakash Varrier) ने मचाई धूम
नई दिल्ली:

विंक गर्ल के नाम से मशहूर प्रिया प्रकाश वारियर इन दिनों रूस में दोस्तों संग क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रही हैं. एक्ट्रेस वहीं से लगातार अपनी फोटो और वीडियो शेयर कर रही हैं. अब प्रिया प्रकाश वारियर (Priya Prakash Varrier) ने फिर से एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो दोस्तो संग मजेदार अंदाज में डांस करती नजर आ रही हैं. प्रिया प्रकाश वारियर के इस वीडियो को सोशल मीडिया पर फैन्स द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है. वीडियो को देख फैन्स अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं.

प्रिया प्रकाश वारियर का डांस
प्रिया प्रकाश वारियर (Priya Prakash Varrier) ने इस वीडियो को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इस वीडियो में अपने दोस्तों संग रूस के सेंट पीटर्सबर्ग  में डांस करती दिख रही हैं. प्रिया प्रकाश वारियर का यह अंदाज लोगों को खूब भा रहा है. वीडियो को अभी तक 70 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. इससे पहले भी विंक गर्ल ने रूस की सड़कों पर फोटोशूट की तस्वीरें और डांस वीडियो को शेयर किया था.

Advertisement

प्रिया प्रकाश वारियर का करियर
प्रिया प्रकाश वारियर (Priya Prakash Varrier) उस समय सुर्खियों में आई थीं जब उनकी फिल्म 'ओरू अदार लव' का ट्रेलर रिलीज हुआ था. एक्ट्रेस आखिरी बार फिल्म 'चेक' में नजर आईं. चंद्रशेखर येलेती ने इसे डायरेक्ट किया था. फिल्म में उनके साथ नितिन और रकुल प्रीत सिंह ने मुख्य भूमिका अदा की. प्रिया प्रकाश वारियर की एक्टिंग को सबसे ज्यादा फिल्म 'ओरू अदार लव' में सराहा गया था. हालांकि, वह जल्द ही 'श्रीदेवी बंगलो' और 'लव हैकर्स' के जरिए बॉलीवुड में भी एंट्री करने वाली हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Sperm Race: Los Angeles में 25 अप्रैल को होने वाली इस अजब गजब रेस का मक़सद क्या है? | NDTV Explainer