प्रिया प्रकाश वारियर ने दोस्तों के साथ कुछ इस अंदाज मे किया डांस, वीडियो हुआ वायरल

प्रिया प्रकाश वारियर इन दिनों अपने दोस्तों के साथ रूस की यात्रा पर हैं और उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह दोस्तों के साथ मॉस्को की सड़क पर डांस कर रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
प्रिया प्रकाश वारियर का डांस वीडियो हुआ वायरल
नई दिल्ली:

प्रिया प्रकाश वारियर इन दिनों अपने दोस्तों के साथ रूस की यात्रा पर हैं. प्रिया प्रकाश वारियर लगातार रूस के मॉस्को से अपनी फोटो और वीडियो शेयर कर रही हैं, जिनमें वह दोस्तों के साथ मॉस्को की सड़कों पर चिल करती नजर आ रही हैं. प्रिया प्रकाश वारियर (Priya Prakash Varrier) का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह मॉस्को में अपने दोस्तों के साथ झूमकर डांस कर रही हैं इस वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है. 

प्रिया प्रकाश वारियर का मॉस्को में डांस
प्रिया प्रकाश वारियर (Priya Prakash Varrier) के इस वीडियो को उनकी दोस्त ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इस वीडियो में चारों दोस्त मस्ती में मॉस्को में डांस करते दिख रहे हैं. इस वीडियो पर प्रिया प्रकाश वारियर ने बॉलीवुड के गाने के जरिये कमेंट किया है. प्रिया ने लिखा है, 'कुछ तो लोग कहेंगे, लोगों का काम है कहना.' इस तरह उन्होंने उन लोगों को जवाब दिया है जो अकसर उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल करने के लिए कमर कसे रहते हैं. 

प्रिया प्रकाश वारियर यूं बनी स्टार
प्रिया प्रकाश वारियर 2019 में उस समय सुर्खियों में नजर आई थीं जब उनकी फिल्म 'ओरू अदार लव' का ट्रेलर रिलीज हुआ था, जिसमें प्रिया प्रकाश वारियर का आंख के इशारे वाला वीडियो सुर्खियों में आ गया और वह देश की धड़कन बन गईं. 2018 में वह गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली हस्ती बन गई थीं. इन दिनों वह मलयाली, कन्नड़, तमिल और हिंदी फिल्मों में काम कर रही हैं. 21 वर्षीय प्रिया प्रकाश वारियर केरल के त्रिसूर की रहने वाली हैं. उनके पिता सेंट्रल एक्साइज डिपार्टमेंट काम करते हैं. 

Featured Video Of The Day
PM Modi Kuwait Visit: PM मोदी के कुवैत दौरे का दूसरा दिन, Bayan Palace में दिया गया Guard Of Honour