Priya Prakash Varrier ने 'मनवा लागे' पर यूं झूमकर दिए एक्सप्रेशंस, Video जीत लेगा दिल

प्रिया प्रकाश वारियर (Priya Prakash Varrier) अरिजीत सिंह (Arijit Singh) और श्रेया घोसाल (Shreya Ghosal) का मशहूर गाना मनवा लागे पर फेशियल एक्सप्रेशन देती हुई नजर आ रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
प्रिया प्रकाश वारियर (Priya Prakash varrier) ने 'मनवा लागे' पर यूं झूमकर दिए एक्सप्रेशंस
नई दिल्ली:

मलयाली सिनेमा की मशहूर एक्ट्रेस और विंक क्वीन प्रिया प्रकाश वारियर (Priya Prakash Varrier) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह अकसर अपनी फोटो और वीडियो के जरिए लोगों का ध्यान खींचती हुई नजर आती थीं. उनका एक वीडियो भी हाल ही में सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वह अरिजीत सिंह (Arijit Singh) और श्रेया घोसाल (Shreya Ghosal) का मशहूर गाने मनवा लागे पर फेशियल एक्सप्रेशन देती हुई नजर आ रही हैं. सिर्फ इतना ही नहीं इस वीडियो में प्रिया प्रकाश का लुक देखने लायक है जिसपर फैन्स खूब एक्सप्रेशन देते हुए नजर आ रहे हैं. 

प्रिया प्रकाश वारियर (Priya Prakash Varrier) वीडियो में ग्रे कलर की आउटफिट में नजर आ रही हैं. साथ ही उन्होंने बिंदी लगाया हुआ है. प्रिया पूरी तरह से ट्रेडिशनल लुक में नजर आ रही हैं.  जिसमें उनका लुक भी काफी क्यूट लग रहा है. वीडियो में वह गजब का फेशियल एक्सप्रेशन देती हुई नजर आ रही हैं. वीडियो में विंक क्वीन प्रिया प्रकाश वारियर का स्टाइल काफी जबरदस्त लग रहा है. इस वीडियो को शेयर करते हुए प्रिया प्रकाश ने दिल वाली इमोजी बनाई है. बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब प्रिया प्रकाश वारियर के वीडियो ने लोगों का इस कदर ध्यान खींचा हो. 

Advertisement

प्रिया प्रकाश वारियर (Priya Prakash Varrier) सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हैं. इंस्टाग्राम पर उनके फॉलोअर्स की संख्या 70 लाख से भी ज्यादा है. प्रिया का एक यूट्यूब चैनल है जिस पर वह अपनी सिंगिंग का टैलेंट दिखाती हैं. प्रिया प्रकाश वारियर ने 'विंक और फायर गन' के इशारे से सोशल मीडिया पर जबरदस्त पॉपुलैरिटी हासिल की थी. प्रिया प्रकाश वारियर की एक्टिंग को 'ओरू अदार लव' में पसंद किया गया था. वह जल्द ही 'श्रीदेवी बंगलो' और 'लव हैकर्स' के जरिए बॉलीवुड में भी एंट्री करने वाली हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
8th Pay Commission: UPS के तहत केंद्रीय कर्मचारियों की Pension कितनी बढ़ेगी? जानें सब कुछ