'वो आदमी यहां कभी थे ही नहीं, 30 साल बाद...' ससुर राज बब्बर को लेकर ये क्या बोल गईं प्रतीक की पत्नी प्रिया बनर्जी!

प्रतीक पाटिल और प्रिया बनर्जी की शादी को लेकर कई तरह की चर्चाएं हो रही हैं, लेकिन इस कपल ने अपनी शादी को बेहद निजी और खास बनाया. वैलेंटाइन डे के मौके पर दोनों ने करीबी दोस्तों और परिवार के साथ मुंबई के बांद्रा स्थित अपने घर में शादी की.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
ससुर राज बब्बर पर प्रिया ने किया खुलासा
नई दिल्ली:

प्रतीक पाटिल और प्रिया बनर्जी की शादी को लेकर कई तरह की चर्चाएं हो रही हैं, लेकिन इस कपल ने अपनी शादी को बेहद निजी और खास बनाया. वैलेंटाइन डे के मौके पर दोनों ने करीबी दोस्तों और परिवार के साथ मुंबई के बांद्रा स्थित अपने घर में शादी की, जिससे यह दिन और भी यादगार बन गया. इसके बाद, दोनों ने गोवा में एक छोटी सी पार्टी भी रखी, जिसमें उन्होंने अपने जीवन के इस नए सफर की शुरुआत को सेलिब्रेट किया. प्रतीक ने शादी के बाद अपने रिश्ते को लेकर कहा, "हम एक जिम्मेदार और खुशहाल शादीशुदा जोड़ी की तरह महसूस कर रहे हैं."

प्रिया ने एक इंटरव्यू में अपने पति प्रतीक के बारे में खुलकर बातें कीं. उन्होंने कहा कि प्रतीक चाहते थे कि वह उन्हें पति कहें, जो उनके रिश्ते में एक प्यारी और दिलचस्प बात बन गई है. साथ ही, उन्होंने यह भी कहा कि प्रतीक एक बेहतरीन पति हैं और वह दोनों अब अपने भविष्य की ओर कदम बढ़ा रहे हैं. प्रिया ने यह भी बताया कि शादी के दौरान जो कुछ भी हुआ, उन्हें इससे कोई फर्क नहीं पड़ा क्योंकि इस खास दिन उनके परिवार और करीबी दोस्त उनके साथ थे.

इस इंटरव्यू के दौरान, प्रिया ने यह भी बताया कि उनके माता-पिता, जो कनाडा से आए थे और प्रतीक के परिवार के सदस्य भी इस खुशी के मौके पर उनके साथ थे. उन्होंने कहा कि शादी की रस्मों से जुड़े जो भी शोर-शराबे थे, वे इसके बारे में ज्यादा नहीं सोचना चाहतीं. वहीं, प्रतीक ने भी इसे ज्यादा महत्व नहीं दिया और कहा कि वह खुश हैं कि उनके लिए यह दिन बिना किसी परेशानी के पूरी तरह से खास बन गया.

Advertisement

'30 साल से वह कहां थे'

राज बब्बर के बारे में पूछे जाने पर, प्रिया ने सीधे कहा कि उनके रिश्ते में कभी कुछ था ही नहीं, इसलिए इस पर किसी भी तरह का बदलाव होने का सवाल ही नहीं उठता. उन्होंने यह भी साझा किया कि कुछ लोग यह नहीं समझ सकते कि एक बच्चा किस तरह से अपनी मां को खोने के बाद मानसिक और भावनात्मक संघर्ष करता है, और उस संघर्ष को 30 साल बाद याद करना अप्रत्याशित है. 

Advertisement

जब प्रतीक से पूछा गया कि क्या इस एपिसोड के बाद परिवार से उनके समीकरण बदल जाएंगे, इस पर प्रिया ने कहा, "बदलने के लिए कुछ भी नहीं है. वहां कभी कुछ था ही नहीं. इसलिए जब लोग कमेंट करते हैं, 'तुमने किसी के साथ ऐसा किया' तो मैं उलझन में पड़ जाती हूं. लेकिन नहीं, वह परिवार कभी नहीं था, वह आदमी (राज बब्बर) कभी उसकी लाइफ में नहीं था. 30 साल बाद अब यह सवाल क्यों उठ रहा है. उन्हें अब याद आई है. बहुत से लोग यह नहीं समझ पाएंगे कि एक बच्चा पहली बार में क्या झेलता है जब वह अपनी मां को खो देता है".

Advertisement
Featured Video Of The Day
Chandrashekhar Azad Exclusive: चंद्रशेखर आजाद ने Lok Sabha में उठाया गरीबों का मुद्दा | NDTV India