Prithviraj का नया ट्रेलर ‘हिंदुस्तान का शेर' रिलीज, दमदार रोल में दिखे अक्षय कुमार  

 पृथ्वीराज का एक नया ट्रेलर आज मेकर्स ने रिलीज किया है. ट्रेलर में अक्षय कुमार पृथ्वीराज चौहान के रोल में तलवार लहराते हुए और हिंदुस्तान को धमकी देने वाले किसी भी व्यक्ति को नीचे गिराने की कसम खाते हुए दिखाई दे रही है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Prithviraj का नया ट्रेलर रिलीज
नई दिल्ली:

 पृथ्वीराज का एक नया ट्रेलर आज मेकर्स ने रिलीज किया है. ट्रेलर में अक्षय कुमार पृथ्वीराज चौहान के रोल में तलवार लहराते हुए और हिंदुस्तान को धमकी देने वाले किसी भी व्यक्ति को नीचे गिराने की कसम खाते हुए दिखाई दे रही है. क्लिप में हम संजय दत्त और सोनू सूद भी फूलों के माध्यम से पृथ्वीराज चौहान के गुणों की प्रशंसा करते हुए दिख रहे हैं. वीडियो में दिखाया गया है कि पृथ्वीराज चौहान कितने प्रगतिशील थे, खासकर उस समयावधि के लिए. 

वहीं एक अन्य दृश्य में दिख रहा है कि कुछ लोग पृथ्वीराज से मानुषी छिल्लर की संयोगिता को बंद करने के लिए कहते हैं क्योंकि वह पुरुषों से घिरे होने पर एक विषय पर बहस करने की हिम्मत करती है, लेकिन तभी पृथ्वीराज सभा की ओर मुड़ते हैं और कहते हैं कि वह महिलाओं को चुप कराने में विश्वास नहीं रखते. वहीं संजय दत्त एक क्लिप में कहते हैं कि पृथ्वी का एक एक सामंत पृथ्वीराज है. 

बता दें कि अक्षय कुमार की फिल्म पृथ्वीराज यश राज फिल्म्स की पहली ऐतिहासिक फिल्म है. इसकी कहानी बेखौफ और शूरवीर राजा पृथ्वीराज चौहान की जिंदगी और उनकी वीरता पर आधारित है. फिल्म में अक्षय उस पराक्रमी योद्धा के रोल में हैं, जिसने भारत की रक्षा के लिए क्रूर आक्रमणकारी मुहम्मद के खिलाफ बहादुरी से लड़ाई लड़ी. रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म के निर्माता आदित्य चोपड़ा ने 12वीं शताब्दी की दिल्ली, अजमेर और कन्नौज को नए सिरे से रीक्रिएट किया और सेट को डिजाइन करने के लिए 25 करोड़ से अधिक रुपये खर्च किए. 

Featured Video Of The Day
Delhi Elections: गैरकानूनी तरीके से Chinese CCTV Cameras लगवा रही AAP- Parvesh Verma |Arvind Kejriwal