पृथ्वीराज का नया गाना ‘हद कर दे’ रिलीज, अक्षय और मानुषी छिल्लर की दिखी शानदाक केमेस्ट्री

यशराज की फिल्म पृथ्वीराज में निडर और पराक्रमी राजा पृथ्वीराज चौहान के जीवन और वीरता को दिखाया गया है. फिल्म में अक्षय कुमार और मानुषी की जोड़ी को काफी पसंद किया जा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
अक्षय कुमार की फिल्म पृथ्वीराज का गाना रिलीज
नई दिल्ली:

अक्षय कुमार की फिल्म पृथ्वीराज एक ऐतिहासिक फिल्म है. यशराज की इस फिल्म में निडर और पराक्रमी राजा पृथ्वीराज चौहान के जीवन और वीरता को दिखाया गया है. वह फिल्म में उस महान योद्धा के रोल में हैं, जिन्होंने बेरहम आक्रमणकारी मुहम्मद के साथ विरता से लड़ाई लड़ी.  फिल्म में पृथ्वीराज और उनकी फीमेल लव राजकुमारी संयोगिता के बीच की खूबसूरत प्रेम कहानी को दिखाया गया है. पूर्व मिस वर्ल्ड 2017 रह चुकी बेहद खूबसूरत मानुषी छिल्लर ने फिल्म में राजकुमारी संयोगिता का रोल किया है.

फिल्म  के टीजर में बेहतरीन सॉन्ग दिख रहा है और लोकेशन भी शानदार है. यशराज फिल्म्स ने फिल्म के पहले सॉन्ग की झलक दिखाई, यह एक होली ट्रैक है, जिसमें सम्राट पृथ्वीराज चौहान और राजकुमारी संयोगिता के रोमांस को दिखाया गया है. मानूसी ने कहा कि फिल्म के लिए कथक और शास्त्रीय संगीत सिखा. इसमें कथक डांस है और होली का सुंदर गीत है. सेट पर भीगी होली थी, इसलिए  मैंने एक लहंगा पहना हुआ था और यह सारा पानी सोख रहा था इसलिए यह भारी हो रहा था. मैं 250 डांसर्स के साथ डांस कर रही थी. 

वह आगे कहती हैं, गाने की शूटिंग के दिन मैं बहुत घबराई हुई थी और मैंने अपने माता-पिता को शूटिंग देखने के लिए बुलाया था. वे सेट पर आए और यह वास्तव में एक अच्छा अनुभव था क्योंकि उन्हें पता चला कि फिल्में कैसे बनती हैं और वास्तव में पर्दे के पीछे क्या होता है. वो पहली बार किसी फिल्म के सेट पर आए थे.
 

Featured Video Of The Day
IND vs PAK Champions Trophy: Virat Kohli की शानदार पारी पर Babul Supriyo ने कही ये बात