अक्षय कुमार की 'पृथ्वीराज' का ट्रेलर रिलीज, मानुषी छिल्लर बनीं संयोगिता, संजय दत्त और सोनू सूद भी साथ में

Prithviraj Trailer Out: अक्षय कुमार, संजय दत्त, सोनू सूद और मानुषी छिल्लर की फिल्म 'पृथ्वीराज' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. फिल्म को चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने डायरेक्ट किया है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
अक्षय कुमार की 'पृथ्वीराज' का ट्रेलर हुआ रिलीज
नई दिल्ली:

अक्षय कुमार, संजय दत्त, सोनू सूद और मानुषी छिल्लर की फिल्म 'पृथ्वीराज' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. फिल्म को चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में अक्षय कुमार पृथ्वीराज चौहान का किरदार निभा रहे हैं जबकि फिल्म में सोनू सूद चंदरवरदाई के रोल में हैं. मानुषी छिल्लर की यह डेब्यू फिल्म है और इसमें वह संयोगिता का रोल कर रही हैं. फिल्म में संजय दत्त भी हैं. ट्रेलर में जबरदस्त एक्शन देखा जा सकता है और इसमें पृथ्वीराज चौहान के जीवन की जंगों को भी दिखाया जाएगा.

'पृथ्वीराज' के ट्रेलर को रिलीज करते हुए अक्षय कुमार ने अपने ट्विटर पर लिखा है, 'शौर्य और वीरता की अमर कहानी…यह है कहानी सम्राट पृथ्वीराज चौहान की. हिंदी, तमिल और तेलुगू में होगी रिलीज. 3 जनवरी को पृथ्वीराज का सिनेमाघरों में लुत्फ उठाएं.' अक्षय कुमार की इस फिल्म के ट्रेलर पर फैन्स लगातार कमेंट कर रहे हैं. ट्रेलर में संजय दत्त को भी अहम किरदार में देखा जा सकता है. 

'पृथ्वीराज' का निर्देशन जाने-माने फिल्म निर्माता और इतिहासकार डॉ. चंद्रप्रकाश द्विवेदी कर रहे हैं. निर्देशक ने स्वीकार किया था कि आदित्य चोपड़ा के साथ इस बिग स्क्रिन एंटरटेनर का निर्माण करने का फैसला करने से पहले 18 वर्षों तक उन्होंने इस कहानी को जिया. चंद्रप्रकाश ने खुलासा करते हुए कहा कि, 'पृथ्वीराज मेरा ड्रीम प्रोजेक्ट है. यह एक ऐसी स्क्रिप्ट है जिसे मैंने काफी लंबे समय तक विकसित किया है, क्योंकि इस शक्तिशाली और महान राजा पर फिल्म बनाने से पहले व्यापक रिसर्च वर्क की जरूरत थी. सारी चीजें यथार्थपूर्ण और सही तरीके से हों, पृथ्वीराज के अंतिम शोध में इस बात से पूरी तरह संतुष्ट होने में मुझे लगभग छह महीने लगे, क्योंकि हर एक तथ्य की कई बार जांच की गई.'

ये VIDEO भी देखें : मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं माधुरी दीक्षित, दिखा अलग अंदाज

Featured Video Of The Day
Shambhavi Choudhary Interview | दलित नेता की बेटी MP शांभवी चौधरी ने क्यों की भूमिहार से शादी?