सालार के वरदा ने फिल्म को लेकर दिया लेटेस्ट अपडेट, एक दो नहीं पांच भाषाओं में डब कर रहे सुपरस्टार पृथ्वीराज

सालार में वरदा का किरदार निभा रहे एक्टर पृथ्वीराज सुकुमारन ने फिल्म को लेकर लेटेस्ट अपडेट दिया है. फिल्म में पृथ्वीराज और प्रभास की जिगरी यारी देखने को मिलेगी.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
सालार के वरदा ने फिल्म को लेकर दिया यह अपडेट
नई दिल्ली:

पैन इंडिया सुपरस्टार प्रभास स्टारर इस साल की मच अवेटेड फिल्म 'सालार: पार्ट 1' सीजफायर अपनी रिलीज की ओर बढ़ रही है और फिल्म के लिए उत्साह आसमान छू रहा है. हाल ही में रिलीज हुआ ट्रेलर एक तूफान के रूप में आया और सभी भाषाओं में इसने 150 मिलियन व्यूज हासिल करके इतिहास रच दिया. इस बीच पृथ्वीराज सुकुमारन ने सभी पांच अलग-अलग भाषाओं, तेलुगु, कन्नड़, तमिल, हिंदी और मलयालम में फिल्म के लिए डबिंग पूरी करने का अपडेट साझा करते हुए फैन्स के उत्साह कई गुना बढ़ा दिया है. पृथ्वीराज सुकुमारन 'सालार: पार्ट 1 सीजफायर' का एक जबरदस्त अपडेट लेकर आए हैं. एक्टर ने अपने सोशल मीडिया पर फिल्म की डबिंग पूरी होने पर डबिंग स्टूडियो से अपनी तस्वीर साझा की. 

सालार के एक्टर पृथ्वीराज कपूर | Prithviraj Sukumaran Actor Salaar

पृथ्वीराज सुकुमारन ने फिल्म को 5 अलग-अलग भाषाओं, तेलुगु, कन्नड़, तमिल, हिंदी और मलयालम में डब करने को लेकर अपना उत्साह जाहिर किया और कैप्शन में लिखा, 'सालार का फाइनल डबिंग करेक्शन हो गया है. मुझे विभिन्न भाषाओं में काम करने वाले अपने सभी किरदारों के लिए अपनी आवाज देने का सौभाग्य मिला है. मैंने अपने कुछ किरदारों के लिए कई भाषाओं में डब भी किया है. लेकिन एक ही फिल्म में एक ही किरदार के लिए 5 अलग-अलग भाषाओं में डबिंग करना मेरे लिए पहली बार है. तेलुगु, कन्नड़, तमिल, हिंदी और निश्चित रूप से मलयालम. यह क्या कमाल फिल्म है करने के लिए. देवा और वरदा 22 दिसंबर 2023 को दुनिया भर के सिनेमाघरों में आपसे मिलेंगे.'

सालार का ट्रेलर | Salaar Trailer

ट्रेलर से साफ है कि फिल्म एक तरह की सिनेमाई ट्रीट होने वाली है, जो तब सामने आता है जब सबसे बड़े एक्शन निर्देशक प्रशांत नील और सबसे बड़े एक्शन सुपरस्टार प्रभास एक साथ आते हैं. होम्बले फिल्म्स द्वारा निर्मित सालार: पार्ट 1 सीजफायर का निर्देशन फिल्म निर्माता प्रशांत नील ने किया है और इसमें प्रभास, श्रुति हासन, पृथ्वीराज सुकुमारन और जगपति बाबू जैसे कलाकार शामिल हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Anant Singh Attacked: अनंत सिंह से Sonu-Monu गैंग की दुश्मनी की ये है असली वजह | Mokama Gang War
Topics mentioned in this article