प्रिंस नरूला और युविका चौधरी ने Emiway Bantai के गाने पर दिया गजब का एक्सप्रेशन, देखें Video

प्रिंस नरूला (Prince Narula) और युविका चौधरी (yuvika chaudhary) का यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
प्रिंस नरूला (Prince Narula) और युविका चौधरी (yuvika chaudhary)
नई दिल्ली:

टीवी के जाने-माने कपल प्रिंस नरूला (Prince Narula) और युविका चौधरी (yuvika chaudhary) दोनों ही सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहते हैं और अकसर फैन्स के बीच वीडियो और फोटो शेयर करते हैं. हाल ही में युविका चौधरी ने प्रिंस नरूला (Prince Narula) के साथ एक वीडियो शेयर किया, जो खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में दोनों Emiway Bantai का गाने Khatam Hue Waande  पर खूबसूरत एक्सप्रेशन देते हुए नजर आ रहे हैं. टीवी के इस खूबसूरत कपल के वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है और फैन्स खूब रिएक्शन भी दे रहे हैं. 

वायरल हो रहे वीडियो में युविका चौधरी (Yuvika Chaudhary) और प्रिंस नरूला (Prince Narula)  का लुक देखने लायक है. प्रिंस बेहद स्टाइलिश लुक में नजर आ रहे हैं. वहीं, युविका हमेशा की तरह बेहद खूबसूरत लग रही हैं. युविका ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है. 

गौरतलब है कि प्रिंस नरूला (Prince Narula) ने युविका चौधरी से 12 अक्टूबर 2018 को शादी की थी. बता दें कि प्रिंस और युविका की नजदीकियां बिग बॉस सीजन 9 के दौरान बढ़ी थी. दोनों बतौर कंटेस्टेंट इस शो का हिस्सा थे.. प्रिंस रोडीज और स्प्लिट्सविला शो के विनर रह चुके हैं. प्रिंस युविका के साथ नच बलिए जैसे टीवी रिएलिटी शोज़ में भी भाग ले चुके हैं. प्रिंस को टीवी के रिएलिटी शोज़ का 'किंग' कहा जाता है तो वहीं युविका पंजाबी फिल्मों में काम कर चुकी हैं. 

Featured Video Of The Day
Telangana Truck Accident: तेलंगाना के मेडक में ट्रक ने बाइकसवार को कुचला, बाल-बाल बची जान