अपनी एक्टिंग से कई एक्टर्स पर भारी पड़ चुका है ये हीरो, अब फैमिली मैन 3 में देगा मनोज बाजपेयी को टक्कर

प्राइम वीडियो की पॉपुलर वेब सीरीज द फैमिली मैन 3 को लेकर बड़ा अपडेट आया है. इस वेब सीरीज में वेब सीरीज पाताल लोक फेम एक्टर की एंट्री हो गई है जिन्होंने हाथी राम चौधरी का किरदार निभाया था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
प्राइम वीडियो की द फैमिली मैन 3 में हाथी राम चौधरी की एंट्री
नई दिल्ली:

प्राइम वीडियो की सबसे सफल वेब सीरीज में से एक द फैमिली मैन 3 इस साल की मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज में से है. हर किसी को इसका बेसब्री से इंतजार है. पहले और दूसरे सीजन की कामयाबी के बाद से फैन्स प्राइम वीडियो की इस वेब सीरीज से जुड़ी खबर को लेकर एक्साइटेड रहते हैं. अब फिल्म के विलेन को लेकर बड़ा अपडेट आया है. बताया जा रहा है कि मनोज बाजपेयी की इस वेब सीरीज में पाताल लोक वेब सीरीज के हाथी राम चौधरी यानी जयदीप अहलावत की एंट्री होने जा रही है. 

प्राइम वीडियो की वेब सीरीज द फैमिली मैन के मेकर्स ने तीसरे सीजन की शूटिंग नागालैंड में शुरू कर दी है. अब एक नई रिपोर्ट सामने आ रही है कि मनोज बाजपेयी के शो में अब जयदीप अहलावत की भी एंट्री हो गई है. बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, जयदीप अहलावत द फैमिली मैन सीरीज में लेटेस्ट एंट्री हैं. पाताल लोक फेम एक्टर राज एंड डीके की टीम के साथ चल रहे शूट शेड्यूल के लिए नागालैंड में हैं.

हालांकि मेकर्स ने अभी तक जयदीप के रोल को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है. मेकर्स उनका किरदार छुपाकर रखना चाहते हैं. द फैमिली मैन की बात करें तो मनोज बाजपेयी इसमें एक मिडिल क्लास आदमी श्रीकांत तिवारी के रोल में नजर आए हैं जो एक इंटेलिजेंस ऑफिसर हैं.

Advertisement

जयदीप अहलावत के वर्कफ्रंट की बात करें को हाल ही में उनकी फिल्म महाराज रिलीज हुई है जिसमें जुनैद खान ने डेब्यू किया है. इसके अलावा वो करीना कपूर और विजय वर्मा के साथ 'जाने जां' में नजर आए थे. इस फिल्म में उनकी एक्टिंग की खूब तारीफ हुई थी. जयदीप के पास अभी काफी प्रोजेक्ट्स लाइन में हैं.

Advertisement

ये VIDEOभी देखें:

Featured Video Of The Day
Pakistan Flood: बाढ़ की Reporting कर रहे पाकिस्तानी रिपोर्टर की मौत | News Headquarter
Topics mentioned in this article