'प्रिटी लिटिल बेबी' और 'मामा' की सिंगर कोनी फ्रांसिस का 87 वर्ष की उम्र में निधन, लास्ट पोस्ट कर देगा इमोशनल

'स्टूपिड क्यूपिड,' 'प्रिटी लिटिल बेबी' और 'मामा' जैसे पॉपुलर सॉन्ग्स की मशहूर गायिका कोनी फ्रांसिस का निधन 87 वर्ष की आयु में हो गया. उन्हें कुछ ही दिन पहले अस्पताल में भर्ती कराया गया था. दिग्गज गायिका का निधन बुधवार को हुआ था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
कोनी फ्रांसिस का 87 वर्ष की उम्र में निधन
नई दिल्ली:

'स्टूपिड क्यूपिड,' 'प्रिटी लिटिल बेबी' और 'मामा' जैसे पॉपुलर सॉन्ग्स की मशहूर गायिका कोनी फ्रांसिस का निधन 87 वर्ष की आयु में हो गया. उन्हें कुछ ही दिन पहले अस्पताल में भर्ती कराया गया था. दिग्गज गायिका का निधन बुधवार को हुआ था. इस दुखद समाचार की पुष्टि उनके मित्र रॉन रॉबर्ट्स ने फेसबुक पर एक पोस्ट में की थी. उन्होंने लिखा, "भारी और दुखी मन के साथ आपको सूचित करता हूं कि कल रात मेरी प्रिय मित्र कोनी फ्रांसिस का निधन हो गया."

अस्पताल में भर्ती थीं कोनी फ्रांसिस

फीमेलफर्स्ट.को.यूके की रिपोर्ट के अनुसार, इससे पहले प्रसिद्ध गायिका कोनी फ्रांसिस ने प्रशंसकों को सूचित किया था कि 2 जुलाई को बहुत तेज दर्द होने की वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जिस वजह से उन्होंने स्वतंत्रता दिवस के एक कार्यक्रम में शामिल होने की योजना रद्द कर दी थी. उन्होंने बताया था कि उनकी अभी जांच चल रही है. मैं अपने स्वास्थ्य से जुड़े अपडेट शेयर करती रहूंगी.

आखिरी पोस्ट ने फैंस को किया इमोशनल 

इससे पहले 4 जुलाई को कोनी फ्रांसिस ने फेसबुक पर आखिरी पोस्ट शेयर किया था, जिसमें उन्होंने अपने बारे में बात की थी. कोनी ने 1950 के दशक में अपने गानों से काफी प्रसिद्धि हासिल की थी. उनके कई गाने हिट हुए थे, जिनमें 'स्टूपिड क्यूपिड', 'लिपस्टिक ऑन योर कॉलर', 'हूज सॉरी नाउ' और 'व्हेयर द बॉयज आर' शामिल हैं. उनके गाने 'हूज सॉरी नाउ' के कवर ने तब प्रसिद्धि हासिल की थी, जब उसे डिक क्लार्क के अमेरिकन बैंडस्टैंड पर दिखाया गया था.

Featured Video Of The Day
Illegal Immigrants in India: बांग्लादेशी घुसपैठिये भी बन गए वोटर? | Mamata Banerjee | Bengal SIR