एक्टर ने किया खुद पर 'काला जादू' होने का दावा, प्रेमानंद महाराज का जवाब हो गया वायरल, जानें ब्लैक मैजिक सच है या झूठ

प्रेमानंदजी महाराज के आध्यात्मिक मार्गदर्शन के पीछे कई नामी हस्तियों का भरोसा है. अनुष्का शर्मा और विराट कोहली भी हाल ही में उनसे मिलने पहुंचे थे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
इस एक्टर ने किया खुद पर 'काला जादू' होने का दावा
नई दिल्ली:

आधुनिक युग में जहां कई लोग तनाव, अवसाद और नकारात्मक ऊर्जा से घिरे हुए हैं, वहीं आध्यात्मिक गुरु प्रेमानंदजी महाराज लोगों को सच्चाई और आत्मज्ञान की राह दिखा रहे हैं. उन्होंने हाल ही में दो टीवी सितारों, करण खंडेलवाल और पारस छाबड़ा से बातचीत के दौरान अंधविश्वास और ‘काला जादू' जैसी धारणाओं पर खुलकर अपनी राय रखी. पारस छाबड़ा, जो बिग बॉस और स्प्लिट्सविला जैसे रियलिटी शोज से लोकप्रिय हुए, ने बताया कि वे लंबे समय तक गहरी मानसिक परेशानी से जूझते रहे. उन्होंने खुद को बीमार और अकेला महसूस किया, यहां तक कि उन्हें लगने लगा कि वे मरने वाले हैं. लेकिन जब उन्होंने प्रेमानंदजी महाराज के उपदेश सुने और ‘राधा रानी' का नाम जपना शुरू किया, तो उनकी जिंदगी में बदलाव आने लगे. अब वे वृंदावन में रहते हैं और खुद को पूरी तरह स्वस्थ मानते हैं.

काला जादू होता है या नहीं?

वहीं, टीवी एक्टर करण खंडेलवाल को लग रहा था कि उन पर किसी ने काला जादू कर दिया है. इस पर प्रेमानंदजी महाराज ने स्पष्ट रूप से कहा, "अगर जादू होता, तो तुम यहां नहीं होते". उन्होंने समझाया कि काला जादू जैसी कोई चीज नहीं होती. लोगों को डराकर ठगने की एक तरकीब मात्र है. उन्होंने सलाह दी कि व्यक्ति को खुद को व्यस्त रखना चाहिए, क्योंकि खाली दिमाग नकारात्मकता को न्योता देता है.

Advertisement

 अनुष्का-विराट हैं भक्त 

प्रेमानंदजी महाराज के आध्यात्मिक मार्गदर्शन के पीछे कई नामी हस्तियों का भरोसा है. अनुष्का शर्मा और विराट कोहली भी हाल ही में उनसे मिलने पहुंचे थे. गुरु ने उन्हें याद दिलाया कि जीवन की सच्ची समृद्धि केवल बाहरी सफलता से नहीं, बल्कि आत्मिक शांति और सादगी से आती है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Hindi Marathi Row पर 26/11 Attack में लोगों की जान बचाने वाले Ex- Marine Commando को सुनें