पुरानी फिल्मों के ये 20 एक्टर हो गए हैं इतने बूढ़े, 12वें नंबर वाले को पहचानने में तो घूम जाएगा दिमाग

राकेश एक्ट नाम के यूट्यूब चैनल ने जो वीडियो शेयर किया है. उस में बॉलीवुड के करीब 20 एक्टर्स के लुक शामिल किए हैं. इन एक्टर्स में ऐसे आर्टिस्ट शामिल हैं जो कई फिल्मों में कभी सपोर्टिंग कास्ट, कभी लीड रोल तो कभी विलेन बनकर नजर आ चुके हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
ढलती उम्र के साथ बदल गए इन सितारों के लुक
नई दिल्ली:

उम्र का पहिया जिंदगी खत्म होने तक चलता ही रहता है. इसकी गति कोई नहीं रोक सकता. कितना ही बड़ा सुपरस्टार (Superstar) क्यों न हो. उम्र का असर और उसकी निशानियां धीरे-धीरे साफ नजर आने ही लगती हैं. कुछ स्टार्स और आर्टिस्ट ऐसे होते हैं जो उम्र को भी बखूबी गले लगाते हैं और अपने लुक्स को भी मेंटेन रखते हैं. नब्बे के दशक के बहुत से स्टार्स भी ऐसे हैं जो 65 साल की उम्र पार कर चुके हैं. कुछ तो ऐसे हैं जो 70-80 साल के हो चुके हैं. क्या आप जानते हैं उस दौर के एक्टर्स अब कैसे नजर आते हैं. राकेश एक्ट नाम के यूट्यूब (Youtube) चैनल ने एक वीडियो शेयर किया है. इसमें देखा जा सकता है कि उस दौर के एक्टर्स अब कैसे नजर आते हैं. 

सितारे और उनका लुक

राकेश एक्ट नाम के यूट्यूब चैनल ने जो वीडियो शेयर किया है. उस में बॉलीवुड के करीब 20 एक्टर्स के लुक शामिल किए हैं. इन एक्टर्स में ऐसे आर्टिस्ट शामिल हैं जो कई फिल्मों में कभी सपोर्टिंग कास्ट, कभी लीड रोल तो कभी विलेन बनकर नजर आ चुके हैं. इन एक्टर्स में दिनेश हिंगू- (85), जॉनी लीवर- (67), अशोक सर्राफ- (78), टूनी आनंद- (79), राकेश बेदी- (70), इशरत अली- (71) महेश मांजरेकर- (66) चंद्रचूड़ सिंह- (56)  आशीष विद्यार्थी- (63) दीपक सिरके- (67) प्रेम चोपड़ा- (89) रजा मुराद- (74) अनिरुद्ध अग्रवाल- (75) टीनू वर्मा- (69) असरानी- (84) टीकू तलसानिया- (70) मोहन जोशी- (77) पून्नाबलम- (51)  और कुलभूषण खरबंदा- (80) शामिल हैं.

सलमान खान (Salman Khan) के साथ काम करने वालों के बदले अंदाज

इस पूरी लिस्ट में दो ऐसे एक्टर्स भी हैं जो सलमान खान के साथ कई मूवीज में दिख चुके हैं. ये एक्टर्स हैं मोहनीश बहल और महेश मांजरेकर. मोहनीश बहल की उम्र 70 साल की बताई गई है. लेकिन असल में वो 63 साल के हैं. वहीं महेश मांजरेकर की उम्र 65 साल बताई गई है अब वो 66 के हो चुके हैं. इस उम्र में भी दोनों स्टार्स ने अपने लुक को बखूबी मेंटेन रखा है. मोहनीश बहल ने जहां सादगी भरे स्टाइलिश लुक को चुना है तो वहीं महेश मांजरेकर एकदम शार्प और स्टाइलिश लुक में दिखाई दे रहे हैं.

Advertisement

स्पेशल ऑप्स की टीम का इंटरव्यू

Advertisement
Featured Video Of The Day
IND vs ENG Lord's Test: इतिहास के मुहाने पर Shubman Gill, ऐसा कारनामे करने वाले चौथे भारतीय कप्तान