प्रेम चोपड़ा की बड़ी बेटी प्रेरणा की लेटेस्ट PHOTO देख फैन्स की हो गई बोलती बंद, बोले- आप आज भी कितनी...

बॉलीवुड के पॉपुलर एक्टर प्रेम चोपड़ा की बड़ी बेटी प्रेरणा की लेटेस्ट तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. फैन्स भी तस्वीर देख हैरान हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
प्रेम चोपड़ा की बड़ी बेटी प्रेरणा की लेटेस्ट PHOTO वायरल
नई दिल्ली:

साल 1960 में 'मुड़ मुड़ के ना देख' फिल्म से अपने करियर की शुरुआत करने वाले प्रेम चोपड़ा ने अपनी एक खास पहचान बनाई है. वैसे तो प्रेम चोपड़ा के नाम में ही प्रेम है, लेकिन उन्हें अधिकतर विलेन वाले किरदार मिलें. प्रेम चोपड़ा ने अपने करिदारों में जान फूंकने में कोई कसर नहीं छोड़ी. फिल्म 'बॉबी' हो या 'दो रास्ते', 'दो अजनबी', 'फूल बने अंगारे', 'सौतन', 'वो कौन थी', 'आस पास', 'दाग', 'प्रेम ग्रंथ', 'क्रांती' जैसी सभी फिल्म में अपने शानदार अभिनय से उन्होंने अपने फैन्स का दिल जीत लिया था. भले ही प्रेम चोपड़ा अब पर्दे पर नजर ना आते हों, लेकिन वे सालों साल के लिए अपने किरदार के लिए याद किए जाएंगे. बता दें कि प्रेम चोपड़ा की तीन बेटियां हैं जिसमें से उनकी बड़ी बेटी प्रेरणा की तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. 

प्रेम चोपड़ा की बेटी प्रेरणा की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं. बता दें की प्रेरणा की शादी बॉलीवुड एक्टर शर्मन जोशी के साथ हुई है. बता दें की शर्मन और प्रेरणा के तीन बच्चे हैं. परिवार आए दिनों बच्चों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं. वहीं हाल ही में शर्मन और प्रेरणा की डिनर डेट की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. जिसमें दोनों ही कपल क्वालिटी टाइम बिता रहे हैं. तो वहीं दूसरी तस्वीरों में वे समंदर किनारे की सैर करते दिखाई दे रहे हैं. 

बता दें की इन तस्वीरों को देखने के बाद फैन्स के जमकर कमेंट्स आ रहे हैं. एक फैन ने कमेंट करते हुए कहा कितना प्यारा कपल है. तो वहीं दूसरे फैन ने कमेंट करते हुए कहा मैम आज भी आप कितनी फिट हैं. बता दें की कपल आए दिनों अपने सोशल मीडिया पर रोमांटिक तस्वीर शेयर करना नहीं भूलते हैं. 

VIDEO: पति सूरज नांबियार के साथ दिखी मौनी रॉय, ब्लैक ड्रेस में खूब जंची एक्ट्रेस

Featured Video Of The Day
Chhapra Seat से RJD के Khesari Lal Yadav को कैसे हराएंगे BJP की Chhoti Kumari? | NDTV EXCLUSIVE