बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा (Preity Zinta) अपने पति जीन गुडइनफ (Gene Goodenough) के साथ लॉस एंजिल्स में रह रही हैं. लेकिन देश से दूर रहकर भी प्रीति फैन्स के साथ फोटो और वीडियो के जरिए जुड़ी रहती हैं. हाल ही में प्रीति जिंटा (Preity Zinta) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक फोटो शेयर किया है जिसमें वह 'वर्चुअल योग क्लास' लेते हुए नजर आ रही हैं,. प्रीति ने फोटो शेयर करते हुए लिखा- Virtual Yoga class. द न्यू नॉर्मल लाइफ. प्रीति जिंटा ने हाल ही में एक पोस्ट शेयर की थी जिसमें उन्होंने इस बात की जानकारी दी थी कि उनके परिवार के सभी लोग कोरोना से संक्रमित हो गए थे.
प्रीति जिंटा (Preity Zinta) ने अपनी मां और भाई के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा था की जब उन्हें पता चला कि उनके परिवार के सभी सदस्य कोरोनावायरस से संक्रमित हो गए हैं वह पूरी तरह से असहाय महसूस कर रहीं थीं. क्योंकि उस वक्त वह उनके पास नहीं थी. प्रीति ने लिखा "तीन हफ्ते पहले, मेरी मां, भाई, उनकी पत्नी, बच्चों और मेरे चाचा सभी COVID संक्रमण हो गए थे.अचानक वेंटिलेटर, आईसीयू और ऑक्सीजन मशीनों जैसे शब्दों ने मेरी जिंदगी में एक नया अर्थ ले लिया था. मैं अमेरिका में असहाय महसूस कर रही थी. मैं सभी डॉक्टरों और नर्सों का बहुत आभारी हूं जिन्होंने ऐसे कठिन समय में हमारी मदद की.'
प्रीति जिंटा (Preity Zinta) के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो आखिरी बार साल 2018 में आई फिल्म 'भईया जी सुपरहिट' में सनी देओल संग दिखाई दी थीं. प्रीति जिंटा ने फिल्म 'दिल से' से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था. दिल से में अपने रोल के लिए प्रीति जिंटा को फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला था. हिंदी सिनेमा के अलावा प्रीति जिंटा तेलुगू, पंजाबी और इंग्लिश फिल्मों में भी हाथ आजमा चुकी हैं. अपने करियर के दौरान एक्ट्रेस ने 'सोल्जर', 'क्या कहना', 'चोरी-चोरी चुपके चुपके', 'दिल चाहता है', 'कोई मिल गया', 'कल हो ना हो', 'फर्ज', 'वीर जारा', 'सलाम नमस्ते', 'कभी अलविदा ना कहना' और 'दिल है तुम्हारा' जैसी फिल्मों में मुख्य भूमिका निभाई है. प्रीति जिंटा की आईपीएल टीम भी है जिसका नाम किंग्स इलेवन पंजाब है.