इतना बड़ा हो गया प्रीति जिंटा का बेटा, संभालने लगा है ये जिम्मेदारी !

प्रीति जिंटा ने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर कर अपने बेटे के नए टैलेंट से दुनिया को रूबरू कराया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
प्रीति जिंटा का बेटा बना कुक
Social Media
नई दिल्ली:

‘कोई मिल गया' फेम प्रीति जिंटा ने सोशल मीडिया पर अपने लाडले जय और अपनी मां की ट्यूनिंग की खूबसूरत तस्वीरें शेयर की. इसमें जय अपनी नानी के साथ रसोई में रोटी बनाते नजर आए. प्रीति जिंटा ने कैप्शन में लिखा, “जीवन में सबसे अच्छी चीजें मुफ्त हैं जैसे नानी मां और हमारे सबसे छोटे शेफ जय की बनाई गई इस रोटी को खाने का मजा. सभी को हैप्पी संडे.” एक्ट्रेस के बेटे जय का जन्म 2021 में सरोगेसी के जरिए हुआ था. कपल की एक बेटी भी है जिसका नाम जिया है.

इससे पहले एक्ट्रेस और पंजाब किंग्स इलेवन की मालकिन प्रीति आईपीएल (IPL) ऑक्शन के लिए सऊदी अरब पहुंचीं थीं और सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर फैंस से टीम को लेकर सुझाव मांगे थे. 'दिल चाहता है', 'कल हो ना हो', ‘वीर जारा' समेत शानदार फिल्मों से इंडस्ट्री में अपनी एक अलग जगह बनाने वाली ‘डिंपल गर्ल' ने एक और वीडियो शेयर कर होटल के कमरे, बालकनी और छत के साथ ही शहर की खूबसूरती दिखाती नजर आई थीं.

वर्कफ्रंट की बात करें तो फिल्म इंडस्ट्री को एक से बढ़कर एक हिट फिल्में देने वाली एक्ट्रेस जल्द ही राजकुमार संतोषी के डायरेक्शन में बनी और आमिर खान के बैनर तले आ रही ‘लाहौर 1947' में दिखाई देंगी. फिल्म में प्रीति के साथ लीड रोल में ‘गदर' फेम सनी देओल नजर आएंगे.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
IPS Pooran Singh Case में सियासत तेज...कहां फंसा है पेंच ? | Rahul Gandhi | Haryana