यूं मजे से मैच देखते नजर आए PBKS की मालकिन प्रीति जिंटा के जुड़वां बेटे, फोटो शेयर कर बोलीं- नए फैन्स

पंजाब किंग्स की जीत पर प्रीती जिंटा ने अपने जुड़वा बेटों की एक बेहद ही प्यारी तस्वीर शेयर की है, जिसमें दोनों ही बड़े मजे से लेटकर मैच देखते नजर आ रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
प्रीती जिंटा फोटो
नई दिल्ली:

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 की शुरुआत हो चुकी है. पहला मुकाबला चेन्नई सुपरकिंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच होने के बाद दूसरा मुकाबला पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ हुआ. इस मैच में रनों की अन्धाधुन बरसात देखने को मिली. इस बीच पंजाब किंग्स की मालकिन प्रीती जिंटा ने भी अपने इंस्टाग्राम पर एक ऐसी तस्वीर शेयर कर दी, जिस पर भी लोग प्यार की बारिश करने लगे. प्रीती जिंटा ने अपने जुड़वा बेटों की एक बेहद ही प्यारी तस्वीर शेयर की, जिसमें दोनों ही बड़े मजे से लेटकर मैच देखते नजर आए.

इस तस्वीर को शेयर करते हुए प्रीती जिंटा ने एक कैप्शन भी लिखा है. वे लिखती हैं, "नई टीम, नया कप्तान और नए फैन्स. फैंटास्टिक रन चेज के लिए और Jai और Gia के पहले आईपीएल मैच को यादगार बनाने के लिए थैंक यू पंजाब किंग्स. मैं मुस्कुराने से खुद को रोक नहीं पा रही हूं". प्रीती जिंटा के इस पोस्ट पर अब तक लगभग 1 लाख से भी ज्यादा लाइक्स आ गए हैं. पोस्ट पर फैन्स से लेकर सितारे तक उन्हें पंजाब किंग्स की जीत के लिए बधाई दे रहे हैं. 

गौरतलब है कि प्रीती जिंटा पंजाब किंग्स की मालकिन हैं और कल पंजाब किंग्स ने 205 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा करने वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को शानदार पटखनी दी. पंजाब की ताकतवर बैटिंग के आगे बैंगलोर की टीम चित्त हो गई. वहीं, कल के मैच में शाहरुख खान की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स ने चेन्नई सुपरकिंग्स को हराकर मुकाबला अपने नाम किया था.

ये भी देखें: मिस यूनिवर्स हरनाज संधू ने रेड कारपेट पर बिखेरा जलवा

Featured Video Of The Day
Maharashtra Accident BREAKING: Pune में डंपर ने फुटपाथ पर सो रहे 9 लोगों को कुचला, 3 की मौत