लॉस एंजिल्स के जंगल में लगी आग के बीच 'अभी के लिए' सेफ हैं प्रीति जिंटा और उनका परिवार, लिखा- धुएं के आसमान से बर्फ की तरह राख...

एक्ट्रेस प्रीति जिंटा ने हाल ही में लॉस एंजिल्स के जंगल में लगी आग के बीच अपने और परिवार के सुरक्षित होने की जानकारी फैंस को दी है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
लॉस एंजिल्स की आग में सुरक्षित है प्रीति जिंटा और उनका परिवार
नई दिल्ली:

हॉलीवुड हिल्स में लगी आग पर काबू पाना अभी भी नामुमकिन लग रहा है. लॉस एंजिल्‍स के इतिहास की सबसे भयानक जंगल की आग पूरे शहर में फैल गई और हॉलीवुड के कई सेलेब्स के घरों को खाक कर चुकी है. इसी बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा, जो विदेश में परिवार के साथ रहती हैं. उन्होंने फैंस के साथ अपडेट शेयर किया है. प्रीति जिंटा ने सोशल मीडिया पर एक अपडेट शेयर किया और प्रशंसकों को आश्वस्त किया कि लॉस एंजिल्स में चल रही जंगल की आग के बीच वह और उनका परिवार "अभी तक" सुरक्षित हैं.

एक्स (पहले ट्विटर) पर एक्ट्रेस ने लिखा, "मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं ऐसा दिन देखूंगी जब एलए में हमारे आस-पास के इलाकों में आग लग जाएगी, दोस्तों और परिवारों को या तो खाली कर दिया जाएगा या हाई अलर्ट पर रखा जाएगा, धुएं के आसमान से बर्फ की तरह राख गिरेगी और इस बात को लेकर डर और अनिश्चितता होगी कि अगर हवा शांत नहीं हुई तो क्या होगा, हमारे साथ छोटे बच्चे और दादा-दादी होंगे."

आगे उन्होंने लिखा, "मैं अपने आस-पास की तबाही से दुखी हूं और भगवान का आभारी हूं कि हम अभी तक सुरक्षित हैं." आगे एक्ट्रेस ने उन लोगों के लिए भी अपनी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं व्यक्त कीं, जो आग में विस्थापित हो गए थे या अपना सब कुछ खो चुके हैं. उन्होंने अग्निशमन विभाग, अग्निशामकों और जान-माल को बचाने में मदद करने वाले सभी लोगों को धन्यवाद देते हुए पोस्ट को खत्म किया. 

इससे पहले एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने इंस्टाग्राम पर कुछ वीडियो और तस्वीरें शेयर की थी और इस आपदा से जूझ रहे लोगों के लिए दुआ की थी. 

Featured Video Of The Day
Tejas Fighter Jet Crashes: Dubai Air Show में क्रैश हुआ तेजस, पायलट की मौत! | BIG Breaking News