शाहरुख खान के डायरेक्टर ने जब प्रीति जिंटा से कहा था मुंह धोकर आओ, एक्ट्रेस ने 26 साल बाद खोला राज

Preity Zinda: प्रीति जिंटा ने थ्रोबैक थर्सडे के साथ शाहरुख खान के साथ फिल्म दिल से का एक किस्सा शेयर किया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
दिल से के डायरेक्टर मणिरत्नम ने जब प्रीति जिंटा को कहा था मुंह धोने को
नई दिल्ली:

Preity Zinda On Dil Se: प्रीति जिंटा बॉलीवुड की जानी मानी एक्ट्रेस हैं, जिन्हें कोई मिल गया, दिल है तुम्हारा, कभी अलविदा ना कहना और वीर जारा जैसी सुपरहिट फिल्मों के लिए जाना जाता है. उनकी खूबसूरती के साथ साथ एक्टिंग दर्शकों के दिलों पर राज करती है. वहीं फैंस उनके कमबैक का इंतजार बेसब्री से करते हुए नजर आ रहे हैं. इसी बीच उन्होंने शाहरुख खान के साथ फिल्म दिल से जुड़ा एक किस्सा शेयर किया है, जो चर्चा में आ गया है. 

26 साल बाद प्रीति जिंटा ने शेयर किया किस्सा

ट्विटर पर प्रीति जिंटा ने लिखा, ये तस्वीर फिल्म दिल से के सेट पर पहले दिन ली गई थी. मैं मणिरत्नम सर और शाहरुख खान के साथ काम करने के लिए बहुत एक्साइटेड थी. जब मणि सर ने मुझे देखा तो वे मुस्कुराए और विनम्रता से मुझे अपना चेहरा धोने के लिए कहा… लेकिन सर... मेरा मेकअप उतर जाएगा, मैंने मुस्कुराते हुए कहा.... मैं बिल्कुल यही चाहता हूं... कृपया अपना चेहरा धो लें... 

Advertisement

आगे उन्होंने लिखा, वह वापस मुस्कुराए. मुझे लगा कि वह मजाक कर रहे हैं.... तब मुझे एहसास हुआ कि वह नहीं था!!! तो अद्भुत संतोष सिवन (फोटोग्राफी के हमारे निर्देशक) को धन्यवाद, मैंने फ्रेश धुले चेहरे के साथ फिल्म बनाई और इससे निकल पड़ी. मुझे लगता है कि उसने मुझे दिल से शूट किया.'

Advertisement

फिल्म की बात करें तो 1998 में आई दिल से डायरेक्टर मणि रत्नम की फिल्म है, जिसमें प्रीति जिंटा और शाहरुख खान के अलावा मनीषा कोइराला, मलाइका अरोड़ा, जोहरा सहगल और संजय मिश्रा अहम किरदार में नजर आए थे. इस फिल्म के गाने जहां आज भी फैंस के बीच फेमस हैं. वहीं बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म ने अच्छी कमाई हासिल की थी. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Salman Khan NDTV Exclusive: Salman Khan पर्सनली किस नेचर के हैं Rashmika Mandanna ने बताया
Topics mentioned in this article