The Kashmir Files देखने परिवार सहित पहुंचीं Preity Zinta, फिल्म देखकर बताया कैसा है उनका हाल

प्रीति जिंटा ने 'द कश्मीर फाइल्स' में काम करने वाले हर सितारे की तारीफ की है. अनुपम खेर, दर्शन कुमार और पल्लवी जोशी के साथ साथ उन्होंने फिल्म के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री के नाम का जिक्र किया है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
प्रीति जिंटा ने देखी 'द कश्मीर फाइल्स'
नई दिल्ली:

प्रीति जिंटा को पूरे तीन साल बाद थिएटर जाकर मूवी देखने का मौका मिला. लॉकडाउन के चलते वो तीन साल तक थिएटर जाकर फिल्म नहीं देख सकी थीं. अब उन्हें मौका मिला तो पूरे परिवार के साथ फिल्म देखने का प्लान बनाया. इस प्लान का हिस्सा बनीं फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स'. तीन साल बाद फिल्म देखने की एक्साइटमेंट प्रीति जिंटा अपने तक ही सीमित नहीं रख सकीं. इस एक्सपीरियंस को उन्होंने इंस्टाग्राम के जरिए फैंस के साथ शेयर किया. और बताया कि फिल्म देखने के बाद उनका खुद का हाल कैसा है. 

प्रीति जिंटा ने अपने फैमिली मेंबर्स के साथ पिक्चर शेयर की है. पिक में उनके भाई और उनकी मदर भी नजर आ रही हैं. कोरोना की वजह से लगे लॉकडाउन के चलते प्रीति जिंटा को तीन साल से फैमिली के साथ फिल्म देखने का मौका नहीं मिला था. अब जब ये मौका मिला तो प्रीति जिंटा 'द कश्मीर फाइल्स' देखने पहुंचीं. फिल्म देखने के बाद प्रीति जिंटा ने इंस्टाग्राम पर लिखा कि वो इस फिल्म को देखकर दंग रह गई हैं. साथ ही अपने फैन्स से भी फिल्म देखने के लिए कहा. प्रीति जिंटा ने लिखा कि ये फिल्म जरूर देखनी चाहिए.

Advertisement

प्रीति जिंटा ने फिल्म में काम करने वाले हर सितारे की तारीफ की है. अनुपम खेर, दर्शन कुमार और पल्लवी जोशी के साथ साथ उन्होंने फिल्म के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री के नाम का जिक्र किया है. इन सबके लिए उन्होंने लिखा कि पावरफुल फिल्म के लिए वो सभी को झुक कर सलाम करती हैं. फिल्म के सभी कलाकारों के काम को प्रीति जिंटा ने आउटस्टैंडिंग बताया है. फिल्म पर प्रीति जिंटा के इस रिएक्शन की फैन्स भी तारीफ कर रहे हैं. फैन्स ने कमेंट सेक्शन में लिखा कि प्रीति जिंटा बॉलीवुड के उन चुनिंदा सितारों में से एक हैं जिन्होंने ये फिल्म देखी और तारीफ की है.

Advertisement

प्रेग्नेंसी अनाउंसमेंट के बाद पहली बार मीडिया के सामने आईं सोनम कपूर

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pahalgam हमला, राज्य का दर्जा, , CM से रिश्ता... J&K के LG ने बताई हर एक बात | Manoj Sinha EXCLUSIVE