प्रीति जिंटा के पति हैं नास्तिक! एक्ट्रेस ने बताया- कौनसा धर्म फॉलो करेंगे बच्चे 

प्रीति जिंटा भले ही विदेश में रह रही हैं लेकिन वह अपनी जड़ों को नहीं भूली हैं. इसका सबूत उनकी बच्चों की परवरिश है, जिसका जिक्र एक्ट्रेस ने हाल ही में किया है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
प्रीति जिंटा ने बताया कौनसा धर्म फॉलो करेंगे बच्चे
नई दिल्ली:

आईपीएल के बिजी सीजन के बीच प्रीति जिंटा ने एक्स पर फैंस के साथ एक चैट सेशन किया, जिसमें एक्ट्रेस ने खुलासा किया की उन्होंने एक अमेरिकी से शादी की है औंर यूनाइटेड स्टेट्स में रह रही हैं. लेकिन वह अपने बच्चों की परवरिश हिंदू के तौर पर कर रही हैं. लेकिन प्रीति और उनके पति जीन गुडइनफ इस फैसला पर कैसे पहुंचे? इसकी वजह भी प्रीति जिंटा ने बताई है. दरअसल, जीन अज्ञेयवादी यानी नास्तिक हैं, इसलिए कपल के लिए यह फैसला करना बहुत आसान हो गया. 

प्रीति जिंटा ने एक एक्स यूजर को जवाब देते हुए लिखा, अगर मैं अचानक बोल गया तो मुझे खेद है! मुझे इस सवाल से PTSD हो गया है. आपके स्पष्टीकरण के लिए धन्यवाद. एक मां बनने और एक विदेशी देश में रहने के बाद मैं यह सुनिश्चित करना चाहती हूं कि मेरे बच्चे यह न भूलें कि वे आधे भारतीय हैं. चूंकि मेरे पति नास्तिक हैं इसलिए हम अपने बच्चों को हिंदू के रूप में पाल रहे हैं.

आगे एक्ट्रेस ने लिखा, दुख की बात है कि मुझे लगातार आलोचना का सामना करना पड़ रहा है और यह साधारण खुशी मेरे चुनाव को हर समय राजनीतिकरण करके छीन ली जा रही है. मुझे लगता है कि मुझे अपने बच्चों को उनकी जड़ों और धर्म के बारे में सिखाने में गर्व महसूस करने या जो मैं हूं उसके लिए जवाब देते रहना चाहिए चलो आगे बढ़ने का समय आ गया है... आपको ढेर सारा प्यार और शुभकामनाएं भेज रहा हूं.

Advertisement

एक्ट्रेस का ये रिएक्शन एक फैन के साथ हुई बातचीत के दौरान आई है, जो यह अनुमान लगा रहा था कि पिछले कुछ महीनों में प्रीति की  सोशल मीडिया पर मौजूदगी, संभवतः उनके राजनीति में उतरने का संकेत हो सकती है.  हालांकि एक्ट्रेस ने इस अटकल पर काफी तीखीा रिएक्शन दिया, जिसमें उन्होंने कहा कि वह अपने देश की संस्कृति की सराहना करने के लिए पूरी तरह स्वतंत्र हैं, बिना इसका राजनीतिकरण किए.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack पर गरजे Amit Shah, 'चुन-चुन कर बदला लेंगे, Zero Tolerance हमारी नीति है'