प्रीति जिंटा से फैन ने पूछा बच्चों के चेहरे क्यों छिपाए, नाराज एक्ट्रेस ने यूं दिया करारा जवाब

प्रीति जिंटा ने 2016 में जीन गुडइनफ से शादी की. एक्ट्रेस अपनी शादी के बाद लॉस एंजिल्स चले गए. 2021 में दोनों सरोगेसी के जरिए जुड़वा बच्चों जिया और जय के माता-पिता बने.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
प्रीति जिंटा के बच्चों पर हुआ सवाल तो भड़की एक्ट्रेस
Social Media
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा ने पति जीन गुडइनफ और उनके जुड़वा बच्चों जिया और जय के साथ होली के जश्न की झलक दिखाई. जब उन्होंने अपना फोटो डंप शेयर किया तो सोशल मीडिया यूजर में से एक ने उनके बच्चों के चेहरे इमोजी से छिपाने के कदम पर सवाल उठाया. जबकि फैन्स ने होली की तस्वीरों को पसंद किया. इस बीच एक शख्स ने जय और जिया के चेहरे छिपाने के प्रीति के फैसले पर सवाल उठाया. जवाब में एक्ट्रेस ने कहा कि वह एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का हिस्सा हैं लेकिन उनके बच्चे नहीं हैं. उन्होंने अपने बच्चों के लिए एक नॉर्मल बचपन की इच्छा पर जोर दिया जो पब्लिक जजमेंट से फ्री हो.

प्रीति ने तस्वीरें शेयर कीं और लिखा, "इस साल रंग बरसे होली बेहद खास थी क्योंकि हमें बच्चों के साथ जश्न मनाने का मौका मिला. यहां एक झलक है #Happyholi #weekend #holi2025 #ting (sic)."

एक फैन ने पूछा, "बच्चों के चेहरे क्यों छिपाए ??" एक्ट्रेस ने फैन को जवाब दिया और लिखा, "मैं एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में हूं, मेरे बच्चे नहीं, इसलिए मैं उन्हें नॉर्मली बड़े होने और एक नॉर्मल बचपन देना चाहती हूं और इसे इंजॉय करने देना चाहती हूं. जब तक कि मैं ऐसा कर सकती हूं उसके बाद रब राखा." 

प्रीति जिंटा के कमेंट का स्क्रीन शॉट
 

बता दें कि प्रीति जिंटा ने 2016 में जीन गुडइनफ से शादी की. एक्ट्रेस अपनी शादी के बाद लॉस एंजिल्स चले गए. 2021 में दोनों सरोगेसी के जरिए जुड़वा बच्चों जिया और जय के माता-पिता बने. वर्कफ्रंट की बात करें तो प्रीति बहुत जल्द सनी देओल के साथ लाहौर 1947 में नजर आने वाली हैं. प्रीति ने इसकी शूटिंग पूरी कर ली है.

Featured Video Of The Day
Taliban ने लूटे पाक के टैंक-हथियार! जंग रोकने पाक रोया| | Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon