एक हॉलीवुड प्रोजेक्ट के दौरान आलिया भट्ट के पेट में थी राहा, इन 8 एक्ट्रेसेज ने प्रेग्नेंसी के दौरान की ये फिल्में

यामी गौतम ऐसी पहली नहीं हैं जब किसी एक्ट्रेस ने इस तरह प्रेग्ननेंसी में काम किया है. इनसे पहले भी एक्ट्रेसेज ने प्रेग्नेंसी के दौरान भी अपना काम संभाला है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
आलिया भट्ट
नई दिल्ली:

यामी गौतम ने हाल ही अपनी प्रेग्नेंसी की खबर अनाउंस कर सभी को हैरान कर दिया. ये खबर तब सामने आई जब यामी ने अपनी फिल्म 'आर्टिकल 370' की प्रमोश्नल एक्टिविटीज शुरू की. यामी के फैन्स यही सोचकर हैरान थे कि एक्ट्रेस ने प्रेग्नेंसी की हालत में ही अपनी फिल्म का काम संभाला. लेटेस्ट रिपोर्ट में ये कन्फर्म किया जा रहा है कि यामी जिस वक्त फिल्म की शूटिंग कर रही थीं उस वक्त वो प्रेग्नेंट थीं. हालांकि इससे उनके काम पर या किरदार पर कोई फर्क नहीं पड़ रहा था इसलिए उन्होंने फिल्म की शूटिंग जारी रखी.

यामी से पहले ये एक्ट्रेसेज कर चुकी हैं प्रेग्नेंसी के दौरान शूटिंग

वैसे ये पहली बार नहीं है जब किसी एक्ट्रेस ने इस तरह प्रेग्ननेंसी में काम किया है. इनसे पहले भी एक्ट्रेसेज ने प्रेग्नेंसी के दौरान भी अपना काम संभाला है. लिस्ट में फिलहाल सबसे पहले यामी का नाम रख लेते हैं क्योंकि उन्होंने हाल में प्रेग्नेंसी अनाउंस की है.

2- आलिया भट्ट: आलिया भट्ट हॉलीवुड प्रोजेक्ट 'हार्ट ऑफ स्टोन' की शूटिंग के वक्त प्रेग्नेंट थीं.

3- जया बच्चन: 'शोले' की शूटिंग के दौरान जया बच्चन की पहली प्रेग्नेंसी थी. यानी श्वेता नंदा उनके पेट में पल रही थीं.

Advertisement

4- जूही चावला: जूही चावला फिल्म 'आमदनी अट्ठनी खर्चा रुपैया' की शूटिंग  के दौरान प्रेग्नेंट थीं.

5- काजोल: काजोल फिल्म 'वी आर फैमिली' की शूटिंग के दौरान प्रेग्नेंट थीं.

6- करीना कपूर: करीना कपूर ने फिल्म 'वीरे दि वेडिंग' की शूटिंग प्रेग्नेंसी के दौरान ही की थी.

7- नेहा धूपिया: 'ए थर्सडे' की शूटिंग के दौरान नेहा धूपिया प्रेग्नेंट थीं और उनका बेबी बंप फिल्म में नजर भी आ रहा था.

Advertisement

8- श्रीदेवी: श्रीदेवी कपूर अपनी फिल्म 'जुदाई' की शूटिंग के दौरान प्रेग्नेंट थीं.
 

Featured Video Of The Day
Top 50 Headlines: Waqf Amendment Act | Murshidabad Violence | Bihar | Durgesh Pathak | CBI