इस बच्चे ने कभी बेचा कॉकरोच भगाने वाली क्रीम, तो कभी लगाया मोबाइल टावर और साफ की पानी की टंकिया, आज है मशहूर एक्टर, पहचाना ?

प्रतीक गांधी ने अपने करियर की शुरुआत और स्ट्रगल के दिनों के किस्से शेयर किए, जिसने लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया. प्रतीक ने बताया कि वह कभी पानी की टंकियां साफ किया करते थे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
इस बच्चे को पहचाना ?
नई दिल्ली:

द ग्रेट इंडियन कपिल शो का पिछला एपिसोड अब तक का सबसे मनोरंजक और दिलचस्प एपिसोड रहा है. इस एपिसोड में जयदीप अहलावत, विजय वर्मा, जितेंद्र कुमार और प्रतीक गांधी एक साथ नजर आए. ओटीटी के दुनिया के ये चमचमाते सितारे अपनी हटके कहानियों और संघर्ष के दिनों के किस्सों के साथ दर्शकों के लिए भरपूर मनोरंजन लेकर आए. इस दौरान प्रतीक गांधी ने अपने करियर की शुरुआत और स्ट्रगल के दिनों के किस्से शेयर किए, जिसने लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया. प्रतीक ने बताया कि वह कभी पानी की टंकियां साफ किया करते थे.

पानी की टंकियां करते थे साफ

कपिल शर्मा के एक सवाल के जवाब में प्रतीक ने कहा, “मैंने ऐसे कई छोटे-मोटे काम किए हैं. जब मैं छोटा था, तो मैं इवेंट्स में गिफ्ट बांटता था. जब मैं मुंबई आया तो मैंने पानी की टंकियों को साफ करने का बिजनेस शुरू किया. इसके लिए मैंने 2-3 लोगों को भी रखा. हालांकि जब कभी वो लोग नहीं होते थे तो मैं खुद भी टंकियां साफ करता था. हालांकि हम इसे मैनुएली नहीं करते थे, हमारी पास मशीन थी जिसकी मदद से टंकियां साफ की जाती थीं.

इसके पहले भारती सिंह के पॉडकास्ट में प्रतीक ने कहा था कि, वे पानी की टंकियां साफ़ करते थे, कॉकरोच भगाने वाली क्रीम बेचते थे और मोबाइल टावर लगाते थे. फिर उन्होंने पहले चार साल नेशनल प्रोडक्टिविटी काउंसिल (एनपीसी) में सलाहकार इंजीनियर के रूप में काम किया.

मुश्किलों भरे दिन

एक पुराने इंटरव्यू में प्रतीक ने अपने सामने आई कठिनाई के बारे में बात की और कहा था कि, "वित्तीय परेशानी, वित्तीय संकट, मेडिकल प्रॉब्लम्स, मैंने यह सब देखा है. घर पर कुछ मेडिकल इमरजेंसी थी, चाहे वह मेरी पत्नी का ब्रेन ट्यूमर का ऑपरेशन हो, या मेरे पिता का कैंसर.आखिरकार, हमने उन्हें 2018 में खो दिया. मुंबई में घर खरीदना बहुत बड़ी बात है. मुंबई में एक दशक रहने के बाद भी, एक समय ऐसा था जब हमारे पास घर नहीं था, अचानक पूरा परिवार बेघर हो गया था."

इन फिल्मों ने दिलाई पहचान

2020 में, जब दुनिया लगभग बंद थी, प्रतीक गांधी ने "स्कैम 1992: द हर्षद मेहता स्टोरी" से पॉपुलैरिटी हासिल की. इसके बाद, उन्होंने "मडगांव एक्सप्रेस" और "अग्नि" में अपनी एक्टिंग से दर्शकों को इंप्रेस किया. उन्हें आखिरी बार यामी गौतम के साथ फिल्म "धूम धाम" में देखा गया था.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Uttarakhand Cloudburst: गंगनानी से धराली को जोड़ने वाला लोहे का पुल तैयार | NDTV Ground Report