‘स्कैम 1992’ के हर्षद मेहता की रियल लाइफ वाइफ की PHOTOS वायरल, ग्लैमरस अंदाज देख हैरान हुए फैन्स

स्कैम 1992 में काम करने के बाद प्रतीक गांधी को तो लगभग सभी पहचानते हैं, इसलिए आज की इस पोस्ट में हम आपकी मुलाकात उनकी खूबसूरत पत्नी भामिनी ओजा से करवाएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
प्रतीक गांधी फोटो
नई दिल्ली:

प्रतीक गांधी एक बेहतरीन कलाकार हैं, जिन्हें स्कैम 1992 में देखा गया था. प्रतीक गांधी ने इस वेब सीरीज में अपने काम से लोगों का दिल जीत लिया था. ऐसा कोई नहीं है, जिसने इस वेब सीरीज को देखने के बाद प्रतीक के काम की तारीफ नहीं की. इस सीरीज में उन्होंने हर्षद मेहता का किरदार निभाया था. प्रतीक गांधी का नाम अब मंझे हुए एक्टर्स में शामिल होता है. स्कैम 1992 में काम करने के बाद प्रतीक गांधी को तो लगभग सभी पहचानते हैं, इसलिए आज की इस पोस्ट में हम आपकी मुलाकात उनकी खूबसूरत पत्नी भामिनी ओजा से करवाएंगे.

प्रतीक गांधी ने भामिनी ओजा से 2009 में शादी की थी. भामिनी ओजा टीवी एक्ट्रेस होने के साथ थिएटर आर्टिस्ट भी रह चुकी हैं. भामिनी ओजा गांधी को ना बोले तुम ना मैंने कुछ कहा टीवी सीरियल में अहम भूमिका में देखा गया था. इसके अलावा वे साराभाई वर्सेज साराभाई, खिचड़ी जैसे टीवी सीरियल में भी नजर आ चुकी हैं. प्रतीक गांधी की पत्नी भामिनी ओजा दिखने में बेहद खूबसूरत हैं. टेली चक्कर के ऑफिशियल इंस्टा पेज से प्रतीक और उनकी पत्नी भामिनी की कुछ खूबसूरत तस्वीरें शेयर की गई हैं, जिसे कि लोग खूब पसंद कर रहे हैं.

Advertisement
Advertisement

बता दें, प्रतीक गांधी अधिकतर गुजराती  थिएटर और सिनेमा में नजर आये हैं. उन्हें हर्षद मेहता घोटाले पर आधारित वेब सीरीज ‘स्कैम 1992' में अपने उम्दा काम के लिए खूब लोकप्रियता हासिल हुई थी. प्रतीक और भामिनी की मिराया नाम की एक बेटी भी है.

Advertisement

ये भी देखें: कैटरीना कैफ-विक्की कौशल के शादी समारोह की नई तस्वीरें आईं सामने

Featured Video Of The Day
Jantar Mantar Protest: SSC Exam पर क्या है छात्रों का दर्द, समझे Neetu Ma'am से | SSC Protest