प्रतीक बब्बर ने किया खुलासा, इस कारण से पिता को नहीं बुलाया शादी में, बोले- मेरी मां और मेरे पिता की पत्नी...

प्रतीक स्मिता पाटिल के परिवार के बीच दूरियों के बारे  में तब पता चला, जब उनके पिता राज बब्बर और उनका परिवार को शादी में नहीं बुलाया गया.  14 फरवरी को प्रिया बनर्जी के साथ प्रतीक ने शादी की, इस शादी में उन्होंने अपने पिता राज को इनवाइट तक नहीं किया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
प्रतीक ने इस कारण से पिता को नहीं बुलाया शादी में
नई दिल्ली:

प्रतीक स्मिता पाटिल के परिवार के बीच दूरियों के बारे  में तब पता चला, जब उनके पिता राज बब्बर और उनका परिवार को शादी में नहीं बुलाया गया.  14 फरवरी को प्रिया बनर्जी के साथ प्रतीक ने शादी की, इस शादी में उन्होंने अपने पिता राज को इनवाइट तक नहीं किया.  प्रतीक ने अपनी दिवंगत मां स्मिता पाटिल के घर पर एक  निजी समारोह में प्रिया के साथ शादी की. हाल ही में जूम के साथ एक बातचीत में प्रतीक ने राज बब्बर और उनके परिवार को शादी में इनवाइट न करने का असली कारण बताया. 

प्रतीक ने बताया कि उनकी मां और सौतेली मां (नादिरा बब्बर) के बीच पहले भी कुछ समस्याएं थीं. घर और अपनी शादी की पवित्रता के लिए वह राज बब्बर और उनके परिवार को अपनी मां के घर पर होने वाली शादी में बुलाना नहीं चाहते थे. प्रतीक ने ज़ूम से कहा, "मेरे पिता की पत्नी और मेरी मां के बीच पहले भी कुछ समस्या थी, प्रेस में बहुत सी बातें कही गई हैं. इस तरह की बातें, अगर आप 38-40 साल पहले की बात करें तो पता चलता है. "मुझे लगा कि उनके और उनके परिवार के बीच सबकुछ खत्म हो जाने के बाद, उस घर में उनका होना अनैतिक था. बिल्कुल, यह सही नहीं था. जो करना सही था, वह हमने किया. जाहिर है कि अब परिस्थितियां अलग हैं, सब कुछ बिगड़ गया है.  लेकिन यह मेरे लिए नहीं है. मैं अभी भी वैसा ही हूं." 

शादी में राज बब्बर और उनके परिवार की अनुपस्थिति ने परिवार के बीच दूरियों का संकेत दिया. इस बारे में प्रतीक ने कहा कि लोगों ने "आवेग" में आकर कुछ कहा."यह किसी को अस्वीकार करने के बारे में नहीं था. यह मेरी मां और उनकी इच्छाओं का सम्मान करने के लिए था.. मुझे खेद है कि मेरे पिता और उनकी पत्नी वहां नहीं आ सके, उस घर में नहीं आ सके, जिसे मेरी मां ने मेरे लिए खरीदा था. वह उस घर में मेरे साथ एक सिंगल मदर के रूप में रहना चाहती थी.हालांकि यह मेरी पत्नी और मेरे लिए लिया गया सबसे अच्छा निर्णय था. 

बता दें कि प्रतीक दिग्गज अभिनेता राज बब्बर और दिवंगत अभिनेत्री स्मिता पाटिल के बेटे हैं. स्मिता पाटिल की असामयिक मृत्यु के बाद राज बब्बर अपनी पहली पत्नी नादिरा बब्बर के पास लौट गए थे.  उनके दो बच्चे आर्य बब्बर और जूही बब्बर हैं. 
 

Featured Video Of The Day
Bihar Elections: RJD पर Chirag Paswan का बड़ा बयान, Muslim उम्मीदवारों को लेकर किया प्रहार