प्रतीक बब्बर की शादी का इनसाइड वीडियो वायरल, पिता राज बब्बर तो नहीं शामिल हुआ था ये एक्टर!

दिवंगत एक्ट्रेस स्मिता पाटिल के घर में बेटे प्रतीक बब्बर ने गर्लफ्रेंड प्रिया बनर्जी से वेलेंटाइन डे पर शादी की, जिसकी इनसाइड वीडियो और तस्वीरें सामने आई हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
प्रतीक बब्बर की शादी में शामिल हुआ ये एक्टर
नई दिल्ली:

दिवंगत एक्ट्रेस स्मिता पाटिल और राज बब्बर के बेटे प्रतीक बब्बर ने गर्लफ्रेंड प्रिया बनर्जी से वेलेंटाइन डे पर शादी कर ली है. इसकी तस्वीरें कपल ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की, जिसमें वह घर में शादी की रस्में निभाते हुए दिख रहे हैं. खास बात यह है कि प्रतीक ने अपनी मां स्मिता पाटिल के बांद्रा वाले घर में दूसरी शादी की है. हालांकि इस शादी में उनके पिता राज बब्बर और फैमिली शामिल होते हुए नहीं दिखी. लेकिन अब जैसे जैसे वेडिंग की तस्वीरें और वीडियो सामने आ रहे हैं. उनमें दिख रहा है कि बॉलीवुड से कौन कौन सेलेब्स शामिल होते दिख रहे हैं. 

प्रतीक बब्बर ने खुद अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की, जिसमें एक्टर वीर दास न्यूली मैरिड कपल के साथ पोज देते हुए नजर आ रहे हैं. जबकि अन्य वीडियो में प्रतीक बब्बर अपनी वाइफ प्रिया के साथ रोमांटिक डांस करते हुए दिख रहे हैं. अपनी शादी के बारे में बात करते हुए वोग इंडिया से प्रतीक ने कहा, "हम एक 'घर की शादी' चाहते थे, और यहां अपने जीवन के प्यार से शादी करना - मेरी मां द्वारा खरीदा गया पहला घर और मेरा घर - उनकी आत्मा का सम्मान करने का सबसे अच्छा तरीका था."

जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि प्रतीक की दूसरी शादी है. इससे पहले उन्होंने 2019 में सान्या सागर से शादी की थी, लेकिन 2023 में दोनों ने तलाक ले लिया. जबकि प्रतीक और प्रिया पिछले चार साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे. 28 अगस्त 2024 को, दोनों ने अपनी खास दोस्ती के चार साल पूरे होने की खुशियां मनाई थीं. 

Advertisement
Advertisement

बता दें, परिवार को शादी में आमंत्रित नहीं करने पर प्रतीक बब्बर के सौतेले भाई आर्य बब्बर ने कहा कि उन्हें समझ नहीं आ रहा कि प्रतीक ने परिवार से खुद को क्यों दूर कर लिया. यह पूरे परिवार के लिए बहुत दुखद और तकलीफदेह है. आर्य के अनुसार, परिवार ने रिश्ते सुधारने की पूरी कोशिश की थी, लेकिन शायद वे पर्याप्त नहीं कर पाए. आर्य ने बताया, "ऐसे समय में जब सब कुछ वर्चुअल है, मैंने अपना प्यार और शुभकामनाएं व्यक्त करने के लिए वर्चुअल रास्ता अपनाने का फैसला किया है. हमारे पूरे परिवार, मम्मी, पापा और जूही की ओर से, मैंने अपने यूट्यूब चैनल 'बब्बर साब' पर एक खास स्टैंड-अप वीडियो बनाया है, जिसका शीर्षक है 'बब्बर तो शादी करते रहते हैं?' यह मेरा हल्का-फुल्का तरीका है, जिससे उनके चेहरे पर मुस्कान और शायद उनके दिल में थोड़ी गर्मजोशी भी आए. चाहे कुछ भी हो, हम हमेशा एक परिवार ही रहेंगे." 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में महापुण्य का काम, 'आईबीटीज़ फाउंडेशन' का सराहनीय कदम
Topics mentioned in this article