पापा बहुत बहुत दुखी हैं... राज बब्बर को शादी में ना बुलाने पर प्रतीक बब्बर के फैसले पर सौतेले भाई आर्य का रिएक्शन 

प्रतीक बब्बर ने एक्ट्रेस प्रिया बनर्जी के साथ वेलेंटाइन डे के दिन शादी की. लेकिन हैरानी की बात यह थी कि उन्होंने पिता राज बब्बर और उनकी फैमिली को वेडिंग इनविटेशन नहीं दिया. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Raj Babbar: मां स्मिता पाटिल को प्रतीक के फैसले से ठेस पहुंचेगी- आर्य बब्बर

एक्टर प्रतीक बब्बर ने अपनी लॉन्गटाइम गर्लफ्रेंड एक्ट्रेस प्रिया बनर्जी से अपनी दिवंगत मां और सुपरस्टार स्मिता पाटिल के घर में शादी की. वहीं इस इंटिमेट वेडिंग की तस्वीरें फैंस के साथ शेयर की. इसके अलावा उन्होंने कुछ खास फैमिली मेंबर्स के साथ और अपनी मां स्मिता पाटिल की एक फोटो के साथ तस्वीर शेयर की, जो काफी चर्चा में हैं. हालांकि हैरानी की बात यह थी कि अपनी शादी में उन्होंने पिता राज बब्बर और अपने सौतेले भाई-बहन को न्योता नहीं दिया. इसी बीच उनके सौतेले भाई आर्य बब्बर ने पिता राज बब्बर को शादी में ना बुलाए जाने पर रिएक्शन दिया है. 

द इंडियन एक्ट्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, आर्य बब्बर ने कहा, हमारे परिवार के अन्य सदस्यों, मेरी मां (नादिरा बब्बर), मेरी बहन (जूही बब्बर) या मुझे आमंत्रित न करना माफ किया जा सकता है. शायद हमने एक परिवार के रूप में उसे निराश किया है, हालांकि हमने कभी भी उसके साथ सौतेले भाई जैसा व्यवहार नहीं किया. लेकिन चलो, शायद हमसे कोई भूल हो गई हो. लेकिन पापा? हमारे पापा, उनके पापा (राज बब्बर) को आमंत्रित न करना... वो ऐसा कैसे कर सकता हैं? पापा बहुत बहुत दुखी हैं. ऐसा करके प्रतीक ने अपनी मां महान स्मिता पाटिल जी को भी दुखी किया है. अगर वह एक पल के लिए  सोचें, तो उन्हें पता चलेगा कि उनकी मां, जिनका वे बहुत सम्मान करते हैं और बहुत प्यार करते हैं, उन्हें बहुत दुख हुआ होगा. क्या वह ऐसा चाहेंगी?”

आगे वह कहते हैं, "हमने हमेशा प्रतीक को परिवार का हिस्सा माना है. हमारे दिल के दरवाजे हमेशा उसके लिए खुले हैं. हम उम्मीद करते हैं कि वह शादी से खुश रहे और एक एक्टर के रूप में अपनी जगह बनाए. उसमें दो महान एक्टर्स के गुण हैं. मुझे हमेशा लगता था कि उसमें दूसरा रणबीर कपूर बनने की प्रतिभा है. लेकिन कहीं न कहीं वह भटक गया है. हमें डर है कि कोई उसे गलत सलाह दे रहा है."

Advertisement
Featured Video Of The Day
Love Jihad News: Ajmer मेंं नाबालिग छात्राओं का यौन शोषण और धर्म परिवर्तन मामले में विरोध प्रदर्शन